UP Weather Forecast: यूपी के कई शहरों में आज आंधी-तूफान की संभावना, बारिश के भी हैं आसार, जानिए मौसम का अपडेट
उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में आज तापमान में गिरावट आएगी. आईएमडी के मुताबिक मंगलवार को कई जगहों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.
![UP Weather Forecast: यूपी के कई शहरों में आज आंधी-तूफान की संभावना, बारिश के भी हैं आसार, जानिए मौसम का अपडेट UP Weather and pollution report, lucknow, varanasi, prayagraj, kanpur, gorakhpur, ayodhya, meerut, agra 17 may, UP Weather Forecast: यूपी के कई शहरों में आज आंधी-तूफान की संभावना, बारिश के भी हैं आसार, जानिए मौसम का अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/15/e791d01779e2f54e0f3e1063e30795d7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Weather and Pollution Report: उत्तर प्रदेश में सोमवार को कई शहरो में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. दरअसल पश्चिमी विक्षोभ की वजह से यूपी के तमाम शहरों में सोमवार को धूल भरी आंधी चली और इस वजह से तापमान में भी आंशिक गिरावट दर्ज की गई जिसके चलते लोगों को भीषण गर्मी और लू से थोड़ी राहत मिली है. वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार मंगलवार को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी-तूफान आने की संभावना है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी 17 मई को हल्की बारिश हो सकती है.इसके बाद बुधवार से एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है.
सोमवार को प्रयागराज में सबसे ज्यादा तापमान 45.8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं झांसी दूसरे नंबर पर, बांदा तीसरे नंबर और चौथे नंबर पर आगरा शहर गर्म रहा. गौरतलब है कि रविवार के मुकाबले सोमवार को यूपी के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. वहींरविवार को यूपी ही नहीं बल्कि पूरे देश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान बांदा में 49 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ और यह सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. इसके अलावा झांसी में अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. चलिए जानते हैं यूपी के प्रमुख जिलों में आज मौसम कैसा रहेगा?
लखनऊ
लखनऊ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 42, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 139 है.
वाराणसी
वाराणसी में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आज धूल भरी आंधी की भी संभावना है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 108 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज हीटवेव से थोडी राहत मिलेगी. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 97 है.
कानपुर
कानपुर में अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज आंशिक रूप से तापमान में गिरावट की संभावना है जिससे लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 103है.
गोरखपुर
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मंगलवार को आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश की भी संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 103 है.
अयोध्या
अयोध्या में अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मंगलवार और बुधवार को मौसम साफ रहेगा. इसके बाद गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को भी बादल दिखेंगे. शनिवार को हल्की बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 112 है.
मेरठ
मेरठ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दोपहर को धूल भरी आंधी की संभावना बनी हुई है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनकर श्रेणी में 99 है.
आगरा
आगरा में मंगलवार को अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 69 है.
ये भी पढ़ें
Raj Thackeray के अयोध्या दौरे का तेज हुआ विरोध, अब BJP सांसद बृजभूषण सिंह को मिला इस पार्टी का साथ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)