UP Weather and Pollution Report: यूपी में ऑरेंज अलर्ट, आज भारी बारिश और ओले गिरने का अनुमान, प्रदूषण में कमी
मौसम विभाग ने यूपी के कई जगहों पर 9 तो कहीं 12 जनवरी तक बारिश होने की संभावना जताई है. 10 जनवरी तक प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश होगी. इसके साथ ही ठंडी हवाएं और कोहरा भी बना रहेगा.
UP Weather and Pollution Report Today: यूपी के अलग-अलग हिस्सों में पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश ने ठंड बढ़ा दी है. मौसम विभाग के अनुसार इससे अभी राहत नहीं मिलने वाली है. प्रदेश के कई जगहों पर 9 तो कहीं 12 जनवरी तक बारिश होने की संभावना जताई गई है. 10 जनवरी तक प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश होगी. इसके साथ ही ठंडी हवाएं और कोहरा भी बना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी यूपी के जिलों में इसका ज्यादा असर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक आज और कल प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी.
साथ ही मौसम विभाग ने 8 जनवरी को पश्चिमी यूपी के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. इस दिन पश्चिमी यूपी में ज्यादा बारिश के साथ-साथ ओले गिरने की संभावना भी जताई है. 9 और 10 जनवरी को कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. बारिश की वजह से दिन के तापमान में तो काफी गिरावट आई है लेकिन रात के तापमान में उछाल आया है. 10 जनवरी के बाद मौसम में सुधार आने की संभावना है. फिलहाल तब तक शीतलहर से राहत मिल सकती है. जिन जगहों पर बारिश हुई है, वहां के वायु प्रदूषण मे भी सुधार हुआ है.
जानें, आज यूपी के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहेगा?
लखनऊ
लखनऊ में अधिकतम तापमान 16 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है. 12 जनवरी तक बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 238 दर्ज किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. 8 से 12 जनवरी तक बारिश का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 278 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है. 12 जनवरी तक बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में 241 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर
कानपुर में अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और यहां भी 12 जनवरी तक बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 196 है.
गोरखपुर
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में 327 दर्ज किया गया है.
अयोध्या
अयोध्या में अधिकतम तापमान 23.1 और न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की भी संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 306 दर्ज किया गया है और 'बहुत खराब' श्रेणी में है.
मेरठ
मेरठ में आज अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और बारिश का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 152 दर्ज किया गया है.
आगरा
आगरा में अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 187 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-
योगी सरकार का किसानों के लिए बड़ा एलान- घरेलू बिजली बिल और ट्यूबवेल के बिल में दी जाएगी 50% की छूट
आजम खान को लेकर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का हैरान करने वाला बयान, शुरू हुआ विवाद