UP big cities weather and pollution report today: देश के कई राज्यो में शीत लहर की शुरुआत हो गई है और अब पूरी तरह से ठंड ने दस्तक दे दी है. उत्तर प्रदेश में भी कुछ ऐसा हा हाल है. प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों शीत लहर चल रही है. खासकर पश्चिमी यूपी में शीत लहर चलने की वजह से लोगों का ठंड से बुरा हाल है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी सर्दी प्रदेश को लोगों को बहुत सताएगी. हालांकि इस दौरान मौसम साफ रहेगा लेकिन ठंड से कोई भी राहत मिलने की संभावना नहीं है.


इस बीच प्रदेश में तापमान में लगातार गिरावट जारी है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के लगभग सभी शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच चुका है. किसी-किसी जिले में तो ये पांच और पश्चिमी यूपी में 3 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया है. पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी की वजह से भी प्रदेश में ठंड बढ़ी है और ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक सुबह के वक्त हल्का कोहरा रहेगा और इसके बाद दिन में धूप निकलेगी. प्रदेश में इस समय सबसे कम न्यूनतम तापमान मेरठ में है जहां 3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.


जानें, आज यूपी के बड़े शहरों में कैसा रहेगा मौसम?


लखनऊ


लखनऊ में अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह कोहरा और धुंध रहने के बाद दिन में मौसम साफ रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 128 दर्ज किया गया है.


वाराणसी


आज मैक्सिमम तापमान 24 और मिनिमम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिन में मौसम साफ रहने का अनुमान है लेकिन उससे पहले सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक 104 है.


प्रयागराज
प्रयागराज में मैक्सिमम तापमान 24 और मिनिमम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिन में आसमान साफ रहेगा. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक 101 रिकॉर्ड किया गया है.


कानपुर


कानपुर में भी सुबह में कोहरा और धुंध छाई हुई है लेकिन बाद में मौसम साफ हो जाएगा. मैक्सिमम तापमान 21 और मिनिमम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कानपुर की वायु गुणवत्ता सूचकांक 123 है.


गोरखपुर


गोरखपुर में मैक्सिमम तापमान 22 और मिनिमम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. दिन में मौसम साफ रहेगा. एक्यूआई 106 दर्ज किया गया है.


अयोध्या


अयोध्या में आज धूप निकलेगी. अधिकतम तापमान 21.2 और मिनिमम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. एक्यूआई 108 दर्ज किया गया है.


मेरठ


मेरठ में आज मैक्सिमम तापमान 19 और मिनिमम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह-सुबह कोहरा छाया है. वहीं शीत लहर चलने की संभावना है. यूपी में इस समय सबसे कम न्यूनतम तापमान दिल्ली में ही है. एक्यूआई 108 दर्ज किया गया है.


आगरा


आगरा में मैक्सिमम तापमान 20 और मिनिमम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धूंध रहने का बाद मौसम साफ हो जाएगा. एक्यूआई 120 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: अमेठी में बोले राहुल गांधी, 'एक तरफ सच्चे हिंदू खड़े हैं, दूसरी तरफ हिंदुत्ववादी', बताया दोनों में फर्क


Firozabad News: शादी वाले दिन घरवालों को नशीला पदार्थ पिलाकर दुल्हन फरार, अस्पताल में भर्ती हुए परिजन