UP Weather and Pollution Report: यूपी में 12 दिसंबर से बढ़ जाएगी ठंड, कोहरा और प्रदूषण का डबल अटैक फिर से शुरू
मौसम विभाग के अनुसार यूपी में 12 दिसंबर से तापमान में कमी होने के साथ ही मौसम और सर्द हो जाएगी. इस दौरान भी दिन में धूप निकलने का अनुमान है. पहाड़ी इलाकों में होने वाली बर्फबारी का भी असर पड़ेगा.
UP Big Cities Weather and Pollution Report Today: दिसंबर का पहला सप्ताह खत्म होने के बाद यूपी में थोड़ी-थोड़ी ठंड बढ़ने लगी है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से मौसम के तापमान में बहुत ज्यादा अंतर नहीं हुआ है और दिन में धूप भी निकल रही है. ऐसे में अभी दिन में ठंड ज्यादा महसूस नहीं हो रही है लेकिन रात में पारा कम होने के बाद कंपकंपी रहती है. मौसम विभाग के अनुसार 12 दिसंबर से तापमान में कमी होने के साथ ही मौसम और सर्द हो जाएगी. इस दौरान भी दिन में धूप निकलने का अनुमान है.
दूसरी तरफ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर भी उत्तर प्रदेश के मौसम पर पड़ेगा और ठंड बढ़ जाएगी. वहीं सुबह के समय कोहर का काफी असर हो रहा है और दृश्यता कम होती है. जबकि प्रदूषण में बुधवार को सुधार होने के बाद एक बार फिर से बिगड़ने लगा है. आइये जानते हैं कि आज यूपी के बड़े शहरों में मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है.
लखनऊ
अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह कोहरा और धुंध रहेगी. दिन में मौसम साफ हो जाएगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 162 दर्ज किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. बाद में मौसम साफ हो जाएगा. मैक्सिमम तापमान 27 और मिनिमम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 215 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में भी सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी और दिन में आसमान साफ रहेगा. आज मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 143 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर
कानपुर में भी सुबह में कोहरा और धुंध रहने के बाद मौसम साफ हो जाएगा. मैक्सिमम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कानपुर की वायु गुणवत्ता सूचकांक 151 है.
गोरखपुर
गोरखपुर में दिन में मौसम साफ रहेगा लेकिन उससे पहले सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. एक्यूआई 173 दर्ज किया गया है.
अयोध्या
अयोध्या में आज धूप निकलने की संभावना है. अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. एक्यूआई 149 दर्ज किया गया है.
मेरठ
मेरठ में आज मैक्सिमम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह कोहरा और दिन में मौसम साफ रहने की संभावना है. एक्यूआई 135 दर्ज किया गया है.
आगरा
आगरा में मैक्सिमम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिन में मौसम साफ रहेगा लेकिन सुबह में कोहरा और धूंध की वजह से थोड़ी परेशानी हो सकती है. एक्यूआई 226 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-
CDS General Bipin Rawat Death: सीडीएस जनरल बिपिन रावत नहीं रहे, योगी आदित्यनाथ ने प्रकट की गहरी संवेदना