UP Big Cities Weather and Pollution Report Today: उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार ठंड शुरू हो गई है. खासकर पश्चिमी यूपी में तो शीतलहर चलने लगी है. आने वाले कुछ दिनों में इसी तरह के मौसम का अनुमान है. हालांकि इसके ज्यादातर शहरों में सुबह में कोहरे का प्रकोप रहता है, लेकिन दिन में मौसम साफ हो जा रहा है. इस बीच प्रदेश में पारे में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि शीतलहर शनिवार से शुरू होगी और अगले एक दो दिन में इसके कारण ठंड बढ़ सकती है. शुरुआत में पश्चिमी यूपी में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा.
वहीं मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक सुबह के समय हल्का कोहरा रहेगा लेकिन दिन में धूप निकलेगी. आने वाले दिनों में शीतलहर के साथ कोहरे की मार भी झेलनी पड़ सकती है. प्रदेश में इस समय सबसे कम न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर में है जहां 3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. वहीं वायु प्रदूषण में पिछले दिनों की तुलना में काफी सुधार हुआ है.
जानें, यूपी के बड़े शहरों में आज कैसा रहेगा मौसम?
लखनऊ
लखनऊ में सुबह कोहरा और धुंध छाई हुई है. दिन में मौसम साफ रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. लखनऊ की वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 119 दर्ज किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में दिन में मौसम साफ रहने का अनुमान है लेकिन सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. मैक्सिमम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 192 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में भी आसमान साफ रहेगा. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. मैक्सिमम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. प्रयागराज में वायु गुणवत्ता सूचकांक 171 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर
यूपी के दूसरे बड़े शहरों की तरह कानपुर में भी सुबह में कोहरा और धुंध का प्रकोप रहेगा लेकिन बाद में आसमान साफ हो जाएगा. मैक्सिमम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कानपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 129 है.
गोरखपुर
आज मैक्सिमम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. बाद में मौसम साफ रहेगा. एक्यूआई 116 दर्ज किया गया है.
अयोध्या
अयोध्या में आज धूप निकलेगी. अधिकतम तापमान 20.9 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. एक्यूआई 108 दर्ज किया गया है.
मेरठ
मेरठ में आज शीत लहर चलने की संभावना है. आज मैक्सिमम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह-सुबह कोहरा देखने को मिल रहा है. एक्यूआई 153 दर्ज किया गया है.
आगरा
आगरा में मैक्सिमम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धूंध रहने का बाद मौसम साफ हो जाएगा. एक्यूआई 157 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-