UP weather and pollution report today: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में खासकर पश्चिमी यूपी में शीत लहर की वजह से लोगों की कंपकंपी छूट रही है तो वहीं कई जिलों में जोरदार ठंड पड़ रही है, जिसकी वजह से ठिठुरन बढ़ गई है. प्रदेश के लगभग सभी जिलों में न्यूनतम पारा 10 डिग्री के नीचे पहुंच चुका है. हालांकि आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होगी लेकिन ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कराण प्रदेश के कई इलाकों में शीत लहर चल रही है. यही कारण है कि मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया हुआ है.


मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में धीरे-धीरे ठंड और बढ़ने वाली है. प्रदेश के ज्यादातर शहरों में सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहती है लेकिन दिन में मौसम साफ हो जा रहा है. आने वाले दिनों में यूपी में मौसम ऐसा ही रहने वाला है और कोहरे का प्रकोप बढ़ता रहेगा. दूसरी तरफ यूपी में एक बार फिर से वायु प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हुई है, जिससे सेहत को नुकसान पहुंचेगा.


एक नज़र डालते हैं यूपी के बड़े शहरों के मौसम पर...


लखनऊ


प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सुबह कोहरा और धुंध रहने के बाद दिन में मौसम साफ रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. लखनऊ की वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 279 दर्ज किया गया है.


वाराणसी


वाराणसी में भी सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी लेकिन दिन में मौसम साफ रहने का अनुमान है. मैक्सिमम तापमान 20 और मिनिमम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 287 है.


प्रयागराज


प्रयागराज में सुबह में कोहरा और धुंध रहने के बाद दिन में आसमान साफ हो जाएगा. मैक्सिमम तापमान 20 और मिनिमम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 227 रिकॉर्ड किया गया है.


कानपुर
यूपी के दूसरे बड़े शहरों की तरह कानपुर में भी कोहरा और धुंध का प्रकोप रहेगा लेकिन बाद में आसमान साफ हो जाएगा. मैक्सिमम तापमान 20 और मिनिमम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस  रहने का अनुमान है. कानपुर की वायु गुणवत्ता सूचकांक 228 है.


गोरखपुर


गोरखपुर में मैक्सिमम तापमान 20 और मिनिमम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. बाद में मौसम साफ रहेगा. एक्यूआई 280 दर्ज किया गया है.


अयोध्या


अयोध्या में आज धूप निकलने की संभावना है. अधिकतम तापमान 21 और मिनिमम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. एक्यूआई 280 दर्ज किया गया है.


मेरठ


मेरठ में आज मैक्सिमम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह-सुबह कोहरा देखने को मिल रहा है वहीं मौसम विभाग के अनुसार शीत लहर भी चलेगी. एक्यूआई 266 दर्ज किया गया है.


आगरा


आगरा में मैक्सिमम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धूंध रहने का बाद मौसम साफ हो जाएगा. एक्यूआई 281 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: प्रयागराज में कल 'मातृशक्ति महाकुंभ' में शामिल होंगे पीएम मोदी, ढाई लाख से ज्यादा महिलाओं को करेंगे संबोधित


व्यापारियों के बीच पहुंचे बीजेपी सांसद वरुण गांधी, अर्थव्यवस्था का जिक्र करते हुए दिया ये बड़ा बयान