UP weather and pollution report: यूपी में ठंड से ज्यादा हानिकारक हुआ प्रदूषण, ज्यादातर शहरों में AQI 300 के पार
25 दिसंबर से यूपी के ज्यादातर शहरों में मौसम बदलेगा और बादल छाए रहेंगे, बारिश की भी संभावना है. प्रदेश में फिर से वायु प्रदूषण बहुत खराब हो गया है. ज्यादातर शहरों में ये बहुत खराब श्रेणी में है.
UP weather and pollution report today: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है. पिछले कुछ दिनों से पश्चिमी यूपी के कई शहरों में शीत लहर चल रही थी लेकिन फिलहाल अब ऐसी कोई संभावना नहीं हैं. हालांकि ठंड में बहुत ज्यादा कमी नहीं आई है. इस बीच तापमान के बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पारा और बढ़ेगा. यही नहीं सुबह में कोहरा का असर दिखाई देगा. बीच-बीच में किसी दिन मौसम साफ रहेगा तो वहीं किसी दिन बादल छाए रहेंगे.
मौसम विभाग के अनुसार इस समय प्रदेश के लगभग सभी जिलों में न्यूनतम पारा 10 डिग्री के नीचे पहुंच चुका है. दूसरी तरफ प्रदेश के ज्यादातर शहरों में सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. 25 दिसंबर से प्रदेश के ज्यादातर शहरों में मौसम बदलेगा और बादल छाए रहेंगे. साथ ही बारिश की संभावना भी है. यूपी में एक बार फिर से वायु प्रदूषण बहुत खराब हो गया है. ज्यादातर शहरों में ये बहुत खराब श्रेणी में है.
जानें, आज यूपी के बड़े शहरों में कैसा रहेगा मौसम?
लखनऊ
लखनऊ में अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह कोहरा और धुंध रहने के बाद दिन में मौसम साफ हो जाएगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में 323 दर्ज किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी लेकि दिन में मौसम साफ रहेगा. मैक्सिमम तापमान 23 और मिनिमम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में 312 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में भी सुबह में कोहरा और धुंध छाई है. बाद आसमान साफ रहेगा. मैक्सिमम तापमान 24 और मिनिमम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 302 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर
कानपुर में सुबह में कोहरा और धुंध छाई हुई है. लेकिन दिन में आसमान साफ हो जाएगा. मैक्सिमम तापमान 23 और मिनिमम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कानपुर की वायु गुणवत्ता सूचकांक 319 है.
गोरखपुर
गोरखपुर में मैक्सिमम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. बाद में मौसम साफ हो जाएगा. एक्यूआई 310 दर्ज किया गया है.
अयोध्या
अयोध्या में मौसम साफ रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 22.6 और मिनिमम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. एक्यूआई 310 दर्ज किया गया है.
मेरठ
मेरठ में आज मैक्सिमम तापमान 23 और मिनिमम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह कोहरा देखने को मिल रहा है. लेकिन दिन में मौसम साफ हो जाएगा. एक्यूआई 322 दर्ज किया गया है.
आगरा
आगरा में मैक्सिमम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धूंध रहने का बाद मौसम साफ हो जाएगा. एक्यूआई 334 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-
UP TET Exam: 23 जनवरी को होगी यूपी में टीईटी की परीक्षा, जानें पूरी डिटेल