UP Weather and Pollution Report: यूपी में आज और कल बारिश के साथ-साथ गिरेंगे ओले, जहरीली हवा में थोड़ी कमी से सेहत को होंगे फायदे
मौसम विभाग के अनुसार यूपी की राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के 20 जिलों में आज और कल बारिश हो सकती है. इसके साथ नए साल पर कंपकंपाती ठंड पड़ेगी. पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश के मौसम पर भी पड़ रहा है.
UP Weather and Pollution Report Today: यूपी के कई जिलों में आज बारिश की संभावना है. इसके साथ-साथ मौसम विभाग ने ओले गिरने का भी अनुमान लगाया है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के 20 जिलों में आज और कल बारिश हो सकती है. इसके साथ नए साल पर कंपकंपाती ठंड पड़ेगी. पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी बढ़ गई है और इसका असर यूपी के मौसम पर भी पड़ा है. इस समय प्रदेश के पश्चिमी जिलों में सबसे ज्यादा ठंड लग रही है. कुछ शहरों में कोहरा और धुंध का भी प्रभाव देखने को मिल रहा है. वहीं प्रदेश के ज्यादातर शहरों में प्रदूषण में थोड़ी कमी आई है. आइये यूपी के बड़े शहरों के मौसम पर एक एक नजर डालते हैं.
लखनऊ
लखनऊ में आज बादल छाए हुए हैं और बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 282 दर्ज किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में कोहरा और धुंध छाई हुई है. इसके साथ-साथ बादल भी छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान लगाया है. मैक्सिमम तापमान 23 और मिनिमम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 251 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और बारिश हो सकती है. मैक्सिमम तापमान 23 और मिनिमम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 254 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर
कानपुर में भी आज मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान लगाया है. मैक्सिमम तापमान 22 और मिनिमम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कानपुर की वायु गुणवत्ता सूचकांक 274 है.
गोरखपुर
यूपी के दूसरे बड़े शहरों की तरह गोरखपुर में भी बारिश होगी. मैक्सिमम तापमान 21 और मिनिमम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. एक्यूआई 280 दर्ज किया गया है.
अयोध्या
अयोध्या में आज बादल छाए रहेंगे और बारिश भी हो सकती है. अधिकतम तापमान 17 और मिनिमम तापमान 14.9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. एक्यूआई 304 दर्ज किया गया है.
मेरठ
मेरठ में सुबह में कोहरा और धुंध का काफी असर देखने को मिल रहा है. यहां भी बादल के छाए रहने का अनुमान है. मैक्सिमम तापमान 19 और मिनिमम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. एक्यूआई 247 दर्ज किया गया है.
आगरा
आगरा में मैक्सिमम तापमान 22 और मिनिमम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार यहां बारिश की संभावना जताई है. एक्यूआई 289 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)