UP Weather and Pollution Report: यूपी में आज मौसम विभाग का अलर्ट, बारिश के साथ-साथ गिरेंगे ओले, वायु प्रदूषण पर होगा असर
मौसम में परिवर्तन का असर यूपी के तापमान पर भी देखा जा रहा है. लगभग सभी शहरों के अधिकतम-न्यूनतम तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आ गई है. वहीं कुछ शहरों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है.
UP Weather and Pollution Report Today: उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रवेश करने के बाद से ही मौसम का बदला हुआ है. यही कारण है कि आज प्रदेश के सभी बड़े शहरों सहित दूसरे जगहों पर भी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने अनुमान लगयाा है कि आज ज्यादातर शहरों में आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश हो सकती है. इसके साथ-साथ मौसम विभाग ने ओले गिरने का भी अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के कई शहरों में आने वाले 4 से 5 दिन तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है.
इस बीच मौसम में परिवर्तन का असर यूपी के तापमान पर भी देखा जा रहा है. लगभग सभी शहरों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आ गई है तो वहीं कुछ शहरों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि आज और आने वाले दिनों में होने वाली बारिश के बाद तापमान गिरेगा और ठंड भी बढ़ती जाएगी. दूसरी तरफ प्रदेश के ज्यादातर शहरों में प्रदूषण खराब स्तर पर है. बारिश के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें सुधार होगा.
आज यूपी के बड़े शहरों में कुछ तरह का रहेगा मौसम
लखनऊ
लखनऊ में अधिकतम तापमान 15 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज बादल छाए हुए हैं और बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 260 दर्ज किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में मैक्सिमम तापमान 20 और मिनिमम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल भी छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान लगाया है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 205 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में मैक्सिमम तापमान 21 और मिनिमम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए हुए हैं और बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 221 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर
कानपुर में मैक्सिमम तापमान 20 और मिनिमम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए हुए हैं और बारिश का अनुमान है. कानपुर की वायु गुणवत्ता सूचकांक 232 है.
गोरखपुर
गोरखपुर में मैक्सिमम तापमान 20 और मिनिमम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी बारिश की संभावना जताई गई है. एक्यूआई 149 दर्ज किया गया है.
अयोध्या
अयोध्या में अधिकतम तापमान 21 और मिनिमम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज बादल छाए रहेंगे और बारिश भी हो सकती है. एक्यूआई 218 दर्ज किया गया है.
मेरठ
मेरठ में बादल के छाए रहने का अनुमान है. मैक्सिमम तापमान 20 और मिनिमम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. एक्यूआई 226 दर्ज किया गया है.
आगरा
आगरा में मैक्सिमम तापमान 20 और मिनिमम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहने का अनुमान है.. एक्यूआई 240 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-