UP Big Cities Weather and Pollution Report Today: उत्तर प्रदेश में पिछले 2 दिनों से मौसम में कोई खास हलचल नहीं है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहती है लेकिन दिन में मौसम साफ हो जाता है. हालांकि दिन में हल्की धूप निकलने की वजह से ठंड का एहसास कम हो रहा है लेकिन रात में ज्यादा लगी रही है. आने वाले कुछ दिनों में यूपी में मौसम ऐसा ही रहने वाला है. इस बीच कोहरे का प्रकोप बढ़ता रहेगा. इस समय यूपी के लिए सबसे अच्छी बात वायु प्रदूषण में सुधार है. ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम या संतोषजनक श्रेणी में पहुंच गया है.
एक नज़र डालते हैं यूपी के बड़े शहरों के मौसम पर...
लखनऊ
लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह कोहरा और धुंध रहने के बाद दिन में मौसम साफ हो जाएगा. लखनऊ की वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 90 दर्ज किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. दिन में मौसम साफ रहने का अनुमान है. मैक्सिमम तापमान 27 और मिनिमम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 102 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में दिन में मौसम साफ रहेगा लेकिन उससे पहले सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. प्रयागराज में वायु गुणवत्ता सूचकांक 83 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर
यूपी के दूसरे बड़े शहरों की तरह कानपुर में भी सुबह में कोहरा और धुंध का प्रोकप रहेगा लेकिन दिन में आसमान साफ हो जाएगा. मैक्सिमम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कानपुर की वायु गुणवत्ता सूचकांक 98 है.
गोरखपुर
गोरखपुर में मैक्सिमम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. बाद में मौसम साफ रहेगा. एक्यूआई 69 दर्ज किया गया है.
अयोध्या
अयोध्या में भी दिन में मौसम हो जाएगा. सुबह में कोहरा और धुंध है. अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. एक्यूआई 73 दर्ज किया गया है.
मेरठ
मेरठ में आज मैक्सिमम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह-सुबह कोहरा और धुंध है वहीं मौसम विभाग के अनुसार दिन में मौसम साफ हो जाएगा. एक्यूआई 88 दर्ज किया गया है.
आगरा
आगरा में मैक्सिमम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धूंध रहने का बाद मौसम साफ हो जाएगा. एक्यूआई 119 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-