UP Weather and Pollution Report: घने कोहरे से घिरा यूपी, ठंड से भी छूटेगी अभी कंपकंपी
यूपी में बुधवार से ही कई जगहों पर घना कोहरा छाने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में इसका असर देखा जाएगा. वहीं ठंड से भी राहत मिलने की संभावना नहीं है और शीत लहर भी चल सकती है.
UP Weather and Pollution Report Today: उत्तर प्रदेश में बारिश भले ही थम गई हो, लेकिन आने वाले दिनों में ठंड और कोहरा का कहर दिखने को मिलेगा. बुधवार से ही कई जगहों पर घना कोहरा छाने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में इसका असर देखा जाएगा. वहीं ठंड से भी राहत मिलने की संभावना नहीं है. पश्चिमी यूपी में अभी भी तापमान 10 से नीचे है और शीत लहर का अनुमान लगाया जा रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार वाराणसी, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर के अलावा बिजनौर, अमरोहा और अलीगढ़ मंडल सहित राज्य के ज्यादातर जिलों में आने वाले दिनों में घना कोहरा छाया रहेगा. बुधवार को प्रदेश के ज्यादातर जगहों पर धूप नहीं खिली. हालांकि बारिश की वजह से वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार हुआ है. प्रदेश में एक समय एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया था, जो अब अधिकतर जगहों पर मध्यम श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि आज यूपी के कुछ बड़े शहरों में मौसम कैसा रहेगा?
लखनऊ
लखनऊ में अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह-सुबह कोहरा और धुंध छाई रहेगी. दिन में मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 118 दर्ज किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. घना कोहरा छाया रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 98 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. घना कोहरा छाया रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 93 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर
कानपुर में अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और दिन में मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 106 है.
गोरखपुर
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी घना कोहरा छाया रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 94 दर्ज किया गया है.
अयोध्या
अयोध्या में अधिकतम तापमान 21.6 और न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. धूप निकलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 105 दर्ज किया गया है और 'मध्यम' श्रेणी में है.
मेरठ
मेरठ में आज अधिकतम तापमान 16 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. घना कोहरा छाया रहेगा. जोरदार ठंड पड़ने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 167 दर्ज किया गया है.
आगरा
आगरा में अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. घना कोहरा छाया रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 188 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-