UP Weather and Pollution Report: यूपी में कहीं बारिश तो कहीं छाया है घना कोहरा, वायु प्रदूषण और गहराया
मौसम विभाग के अनुसार 11 जनवरी तक यूपी में बारिश की संभावना जताई जा रही है. कुछ जिलों में बारिश शुरू हो गई है तो कुछ जगहों पर आने वाले दिनों में बारिश होगी. इस दौरान बादलों की गरज-चमक भी देखी जाएगी.
UP Weather and Pollution Report Today: देश के कई राज्यों में इन दिनों मौसम ने करवट ली है. यूपी में भी दो पक्षिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से मौसम बदला है. बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार 11 जनवरी तक प्रदेश में बारिश की संभावना जताई जा रही है. कुछ जिलों में बारिश शुरू हो गई है तो कुछ जगहों पर आने वाले दिनों में बारिश होगी. इस दौरान बादलों की गरज-चमक भी देखी जाएगी. इस बीच ठंडी हवाएं चलने से एक बार फिर ठंड में बढ़ोतरी हुई है.
वहीं मौसम विभाग ने कई जिलों में घने कोहने के छाए रहने का भी अनुमान लगाया है. हालांकि बारिश के बावजूद प्रदूषण के स्तर में कोई सुधार नहीं हुआ है और अभी भी ज्यादातर जगहों पर बहुत खराब श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि आज यूपी के इन बड़े शहरों में मौसम कैसा रहने वाला है?
लखनऊ
लखनऊ में अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है. आज से 11 जनवरी तक बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में 346 दर्ज किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह में कोहरे का प्रकोप रहेगा. दिन में बादल छाए रहेंगे. 8 से 11 जनवरी तक बारिश का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में 315 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा छाया रहेगा. दिन में बादल छाए रहेंगे. यहां 9 जनवरी से बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में 312 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर
कानपुर में अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में 325 है.
गोरखपुर
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. घना कोहरा छाया रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में 377 दर्ज किया गया है.
अयोध्या
अयोध्या में अधिकतम तापमान 23.9 और न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की भी संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 356 दर्ज किया गया है और 'बहुत खराब' श्रेणी में है.
मेरठ
मेरठ में आज अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और बारिश का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 245 दर्ज किया गया है.
आगरा
आगरा में अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में 326 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-