UP Weather and Pollution Report: यूपी में कई दिनों तक होगी बारिश और पड़ेगी ओले की मार, जहरीली हवा में सांस लेना हुआ मुहाल
यूपी में कल से मौसम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है और 9 जनवरी तक बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग की ओर से बारिश के साथ-साथ कई जगहों पर ओले पड़ने की आशंका भी जताई गई है. प्रदूषण में भी कमी आ सकती है.
UP Weather and Pollution Report Today: उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर जारी है. इस बीच बढ़ते वायु प्रदूषण ने भी सांस लेना मुश्किल कर दिया है. दूसरी तरफ प्रदेश के कई शहरों में घने कोहरे की वजह से दृश्यता काफी कम हो गई है. इसकी वजह से भी लोगों को काफी परेशानी हो रही है. हालांकि पूरे प्रदेश में कल से मौसम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है और 9 जनवरी तक बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग की ओर से बारिश के साथ-साथ कई जगहों पर ओले पड़ने की आशंका भी जताई गई है. इसके बाद तापमान में और अधिक गिरावट आने की उम्मीद की जा रही है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार से लेकर शनिवार तक प्रदेश के तमाम शहरों में आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान कई स्थानों पर बारिश भी हो सकती है. बारिश के कारण शहरों के प्रदूषण के स्तर में कमी आने की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान बढ़ेगा और ठंड का स्तर बना रहेगा. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से मौसम में बदलाव मंगलवार की शाम से दिखना शुरू हो जाएगा. फिलहाल प्रदेश में अभी शीतलहर चलने की आशंका नहीं जताई गई है.
जानें, आज यूपी के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहेगा?
लखनऊ
लखनऊ में अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध है. दिन में मौसम साफ हो जाएगा. 6 से 9 जनवरी तक बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में 316 दर्ज किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आज बहुत घना कोहरा छाया हुआ है. 7 से 9 जनवरी तक बारिश का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में 309 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में सुबह में कोहरा और धुंध का प्रभाव दिख रहा है. दिन में मौसम साफ हो जाएगा. अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी 6 से 9 जनवरी तक बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में 304 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर
कानपुर में अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध है. धीरे-धीरे मौसम साफ हो जाएगा. यहां कल से बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में 317 है.
गोरखपुर
गोरखपुर में आज घना कोहरा छाया हुआ है. अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 7 जनवरी से बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में 302 दर्ज किया गया है.
अयोध्या
अयोध्या में अधिकतम तापमान 22.4 और न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज आसमान में बादल छाए रहेंगे. 5 से 9 जनवरी तक बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 305 दर्ज किया गया है और 'बहुत खराब' श्रेणी में है.
मेरठ
मेरठ में आज अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. दिन में मौसम साफ रहने का अनुमान है. कल से मौसम बदलेगा और बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में 302 दर्ज किया गया है.
आगरा
आगरा में अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी, हालांकि दिन में मौसम साफ हो जाएगा. यहां भी कल से बारिश की संभावना है. यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में 335 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-
योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य किस सीट से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव? यहां समझें समीकरण
Coronavirus: आइसोलेट हुईं प्रियंका गांधी वाड्रा, परिवार के सदस्य और स्टाफ कोरोना संक्रमित