UP Weather and Pollution Report Today: उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के पहुंचते ही मौसम में बदलाव होने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार आज कई जगहों पर बारिश की संभावना जताई गई है तो वहीं कई जिलों में कल से बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक 9 जनवरी तक प्रदेश में आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी. इस दौरान बादलों की गरज-चमक भी देखी जाएगी. वहीं मौसम विभाग ने कई जिलों में घने कोहने के छाए रहने का भी अनुमान लगाया है.


मंगलवार की तुलना में आज न्यूनतम तापमान में भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. प्रदेश में वायु प्रदूषण बहुत की खराब स्तर पर है, हालांकि ये उम्मीद की जा रही है कि बारिश के बाद इसमें सुधार होगा. आइये जानते हैं कि आज यूपी के बड़े शहरों में मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है?


लखनऊ


लखनऊ में अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है. 6 से 9 जनवरी तक बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में 358 दर्ज किया गया है.


वाराणसी


वाराणसी में अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह में कोहरे का प्रकोप रहेगा. दिन में मौसम साफ हो जाएगा. 7 से 9 जनवरी तक बारिश का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में 338 है.


प्रयागराज


प्रयागराज में अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा छाया रहेगा. दिन में मौसम साफ होने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में 339 रिकॉर्ड किया गया है.


कानपुर


कानपुर में अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में 351 है.


गोरखपुर


गोरखपुर में अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल के छाए रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में 357 दर्ज किया गया है.


अयोध्या


अयोध्या में अधिकतम तापमान 22.3 और न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज आसमान में घने बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 348 दर्ज किया गया है और 'बहुत खराब' श्रेणी में है.


मेरठ


मेरठ में आज अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में 311 दर्ज किया गया है.


आगरा


आगरा में अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में 359 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें-


UP New Corona Guidelines: कोरोना को लेकर यूपी में नई पाबंदी, स्कूल, जिम और शादी तक के लिए गाइडलाइंस जारी, जानें बड़ी बातें


UP Election 2022: अखिलेश यादव के 'कृष्ण सपने में आते हैं' वाले बयान पर CM योगी ने किया पलटवार, जानें- क्या कहा