UP weather and pollution report: यूपी में इस हफ्ते मौसम का दिखेगा अलग-अलग रंग लेकिन ठंड से नहीं मिलेगी राहत, जानें- मौसम का पूरा हाल
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में इस हफ्ते बारिश की संभावना तो नहीं है लेकिन कई जगहों पर अलग-अलग तारीख में बादल छाए रहेंगे. इस बीच कोहरा का असर देखने को मिलेगा और तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा.
UP big cities weekly weather and pollution report: उत्तर प्रदेश में अब ठंड ज्यादा गिरने लगी है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान भी 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार इस हफ्ते बारिश की संभावना तो नहीं है लेकिन कई जगहों पर अलग-अलग तारीख में बादल छाए रहेंगे. इस बीच कोहरा का असर देखने को मिलेगा. वहीं तापमान में कोई खास परिवर्तन तो नहीं होगा लेकिन फिर भी अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस का उतार-चढ़ाव होगा. दूसरी तरफ लखनऊ समेत कई शहरों में प्रदूषण के स्तर में भी सुधार नहीं हुआ है और इस हफ्ते सुधार की संभावना भी नहीं दिख रही है.
जानें, यूपी के बड़े शहरों में इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
लखनऊ
लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह कोहरा और धुंध छाई हुई है. बाद में मौसम साफ हो जाएगा. 15 दिसंबर से अधिकतम और 16 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में कमी आएगी लेकिन कोहरा और धुंध छाई रहेगी. हालांकि 17 दिसंबर से मौसम साफ हो जाएगा और धूप निकलेगी. इस हफ्ते के अंत तक अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने का अनुमान है. आज लखनऊ की वायु गुणवत्ता सूचकांक 291 दर्ज किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में आज मैक्सिमम तापमान 23 और मिनिमम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. दिन में मौसम साफ हो जाएगा. इस पूरे हफ्ते मौसम लगभग ऐसा ही रहने की संभावना है. हालांकि तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस का उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा और सप्ताह के अंत में 17 दिसंबर से कोहरा का भारी प्रकोप भी पड़ सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब स्तर पर 291 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में आज मैक्सिमम तापमान 24 और मिनिमम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह-सुबह कोहरा या धुंध छाई हुई है लेकिन दिन में मौसम साफ हो जाएगा. वहीं इस पूरे हफ्ते मौसम वाराणसी की तरह ही रहने वाला है. लेकिन 14 और 15 दिसंबर को आंशिक रूप से बादल के छाए रहने का अनुमान है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 288 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर
कानपुर में मैक्सिमम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई हुई है. बाद में मौसम साफ रहेगा. कानपुर का मौसम भी लगभग प्रयागराज की तरह ही रहने वाला है. कानपुर की वायु गुणवत्ता सूचकांक 287 है.
गोरखपुर
गोरखपुर में मैक्सिमम तापमान 23 और मिनिमम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई हुई है. दिन में मौसम साफ हो जाएगा. 16 दिसंबर तक मौसम ऐसा ही रहेगा और पारा में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस का उतार-चढ़ाव होगा. 17 दिसंबर से कोहरा का कहर देखने को मिल सकता है. एक्यूआई 300 दर्ज किया गया है.
अयोध्या
अयोध्या में आज अधिकतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने का अनुमान है. इस पूरे हफ्ते मौसम ऐसा ही रहने वाला है. 16 दिसंबर को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है. वहीं 18 दिसंबर को धूप निकलने की संभावना है. हफ्ते के अंत तक अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच जाने की संभावना है. एक्यूआई 293 दर्ज किया गया है.
मेरठ
आज मैक्सिमम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मेरठ में 15 दिसंबर तक आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है. वहीं 16 दिसंबर से कोहरा का असर रहेगा. तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस का उतार-चढ़ाव होगा. एक्यूआई 327 दर्ज किया गया है.
आगरा
आज मैक्सिमम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई हुई है और दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है. 15 तारीख से मौसम साफ होना शुरू होगा लेकिन 17 से कोहरे का छाया रहेगा. इस बीच तापमान में 1 से 2 डिग्री का उतार-चढ़ाव होगा. एक्यूआई 308 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-