UP Weekly Weather and Pollution Report: उत्तर प्रदेश में आज से मौसम का मिजाज बदल रहा है और ज्यादातर शहरों में आसमान में बादल के छाए रहने का अनुमान है. वहीं कुछ जगहों पर आज से तो कुछ जगहों पर कल से बारिश की संभावना है. यूपी में कम से कम 3 दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इसके बाद फिर कोहरा का कहर देखने को मिल सकता है. पिछले कुछ दिनों से तापमान में बढ़ोतरी हुई लेकिन मौसम विभाग के अनुसार इस हफ्ते में पारा गिरेगा. जिसकी वजह से ठंड भी बढ़ने वाली है. दूसरी तरफ प्रदूषण के स्तर में भी बहुत सुधार नहीं है और इस हफ्ते भी आज के आसपास ही एक्यूआई रहने का अनुमान है. फिलहाल ज्यादातर शहरों में एक्यूआई खराब श्रेणी में है.
यूपी के बड़े शहरों में इस हफ्ते ऐसा रहेगा मौसम
लखनऊ
लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई हुई है. इसके साथ-साथ बादल भी छाए रहेंगे. 28 और 29 दिसंबर को बारिश होने की संभावना है. 30 दिसंबर को भी बादल छाए रहेंगे. हालांकि इसके बाद पूरे हफ्ते मौसम साफ रहने का अनुमान है. इस बीच अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री का उतार-चढ़ाव होगा. आज लखनऊ में वायु गुणवत्ता सूचकांक 259 दर्ज किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में आज मैक्सिमम तापमान 23 और मिनिमम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आज बादल छाए हुए हैं. 28 और 29 दिसंबर को बारिश होने की संभावना है. 30 दिसंबर को भी बादल छाए रहेंगे. हालांकि इसके बाद पूरे हफ्ते कोहरा का प्रकोप दिखेगा. हफ्ते के अंत तक अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने की संभावना है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 255 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में आज मैक्सिमम तापमान 25 और मिनिमम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज आसमान में बादल छाए रहेंगे. कल बारिश की संभावना है. वहीं 29 और दिसंबर को भी बादल के छाए रहने का अनुमान है. इसके बाद पूरे हफ्ते में कोहरा का कहर होगा और हफ्ते के अंत तक तापमान में भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 262 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर
कानपुर में मैक्सिमम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए हुए हैं. कानपुर में मौसम ज्यादातर प्रयागराज की तरह ही रहने वाला है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 268 है.
गोरखपुर
गोरखपुर में मैक्सिमम तापमान 23 और मिनिमम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज बादल छाए हुए हैं, वहीं 28 और 29 दिसंबर को बारिश की संभावना है. 30 को आसमान में बादल दिखेंगे. इसके बाद पूरे हफ्ते में कोहरा का असर रहेगा. हफ्ते के अंत तक पारा भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरेगा. आज एक्यूआई 224 दर्ज किया गया है.
अयोध्या
अयोध्या में आज अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज आसमान में घने बादल छाए रहेंगे. इस पूरे हफ्ते बारिश होने की संभावना है. 31 दिसंबर को मौसम साफ रहने का अनुमान है. तापमान 1 से 2 डिंग्री गिरेगा. आज एक्यूआई 271 दर्ज किया गया है.
मेरठ
मैक्सिमम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज से 29 दिसंबर तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके बाद मौसम साफ होगा लेकिन कोहरा का काफी असर रहेगा. इस दौरान तापमान में 1 से 2 डिग्री की कमी आएगी. आज एक्यूआई 308 दर्ज किया गया है.
आगरा
आज मैक्सिमम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज और कल बारिश की संभावना है. 29 दिसंबर को बाधल छाए रहेंगे. इसके बाद मौसम साफ होगा लेकिन फिर से कोहरा का प्रकोप देखने को मिलेगा. इस बीच तापमान में गिरावट होगी. आज एक्यूआई 319 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-