UP Big Cities Weather and Pollution Report Today: उत्तर प्रदेश धीरे-धीरे ठंड और कोहरा की चपेट में आने लगा है. तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार यूपी इस सप्ताह के अंत में कोहरा पूरी तरह से छाने लगेगा. उत्तरी हिमालय की ओर से बर्फीली हवाओं का दौर चल रहा है. ये हवा वातावरण में नमी पैदा कर रहा है. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश के अलग-अलग शहरों के तापमान में भी अंतर दिखाई दे रहे हैं. कहीं ज्यादा पारा गिरने की वजह से ठंड ज्यादा पड़ रही है तो कहीं तापमान में कम गिरावट रिकॉर्ड की गई है. एक नज़र डालते हैं यूपी के बड़े शहरों के मौसम पर...
लखनऊ
लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह-सुबह कोहरा और धुंध छाई रहेगी, जिसके दृश्यता कम होगी. हल्के बादल भी छाए रहेंगे. लखनऊ की वायु गुणवत्ता सूचकांक में फिर बढ़ोतरी हुई है और बहुत खराब स्तर पर 297 दर्ज किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में मैक्सिमम तापमान 28 और मिनिमम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. हालांकि बाद में मौसम साफ हो जाएगा. बारिश की संभावना नहीं है. वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब स्तर पर 322 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में पारा बढ़ा है. आज मैक्सिमम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. बाद में मौसम साफ हो जाएगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में है और 302 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर
कानपुर में आज भी न्यूनतम तापमान मंगलवार की तरह 12 डिग्री सेल्सियस पर बरकरार है. आज मैक्सिमम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. बाद में मौसम साफ हो जाएगा. कानपुर की वायु गुणवत्ता सूचकांक 302 है जो बेहद खराब मान जाता है.
गोरखपुर
गोरखपुर में मैक्सिमम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. बाद में मौसम साफ रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. एक्यूआई खराब स्तर पर 307 दर्ज किया गया है.
अयोध्या
अयोध्या में मैक्सिमम तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे. एक्यूआई 267 दर्ज किया गया है.
मेरठ
मेरठ में अन्य शहरों की तुलना में न्यूनतम तापमान सबसे कम है. आज मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में बादल छाए रहेंगे और धूंध भी रहेगी, जिसकी वजह से दृश्यता कम होगी. बाद में मौसम साफ हो जाएगा. एक्यूआई 250 दर्ज किया गया है.
आगरा
आगरा के तामपान में बढ़ोतरी हुई है. आज मैक्सिमम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धूंध छाई रहेगी. बाद में मौसम साफ हो जाएगा. हवा में प्रदूषण बहुत ज्यादा है और एक्यूआई 312 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें :-
Kanpur: मातम में बदल गई शादी की खुशी, शॉपिंग कर लौट रहे प्रेमी जोड़े को अज्ञात वाहन ने कुचला