UP Top Cities Weather and Pollution Report Today: उत्तर प्रदेश में गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को तापमान में कोई खास गिरावट नहीं हुई. लेकिन प्रदूषण का लेवल प्रदेश के लगभग सभी शहरों में बहुत बढ़ गया है. कुछ दिन पहले ही बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली थी. उसके बाद वायु गुणवत्ता सूचकांक में कमी भी आई थी लेकिन अब एक बार फिर से एक्यूआई बहुत खराब हो गया है. वहीं तापमान में भी गिरावट आने से ठंड थोड़ी और बढ़ गई है. साथ ही कोहरा और धुंध की वजह से दृश्यता की कमी हो रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट के साथ-साथ शीतलहर की भी संभावना है. आइये जानते हैं आज यूपी के बड़े शहरों में कैसा है मौसम और प्रदूषण का हाल?
लखनऊ
लखनऊ में वायु गुणवत्ता सूचकांक 314 दर्ज किया गया है, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह-सुबह कोहरा और धुंध छाई रहेगी. बाद में मौसम साफ हो जाएगा. हवाएं 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.
वाराणसी
वाराणसी में भी सुबह में कोहरा और धुंध के बाद दिन में मौसम रहेगा. आज मैक्सिमम तापमान 28 और मिनिमम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब स्तर पर 302 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में मैक्सिमम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध रहेगी लेकिन बाद में आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक यहां भी बहुत खराब स्तर पर 301 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर
कानपुर में मैक्सिमम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. बाद में मौसम साफ हो जाएगा. कानपुर की वायु गुणवत्ता सूचकांक 314 है.
गोरखपुर
गोरखपुर में मैक्सिमम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. बाद में मौसम साफ रहेगा. एक्यूआई बहुत खराब स्तर पर 309 दर्ज किया गया है.
अयोध्या
अयोध्या में आज अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. एक्यूआई 305 दर्ज किया गया है.
मेरठ
मेरठ में आज मैक्सिमम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. बाद में मौसम साफ हो जाएगा. एक्यूआई 348 दर्ज किया गया है.
आगरा
आगरा में आज मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धूंध छाई रहेगी. बाद में मौसम साफ हो जाएगा. हवा में प्रदूषण बहुत ज्यादा है और एक्यूआई 309 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: लखनऊ में बोले अखिलेश- जेवर एयरपोर्ट बनाकर बेच देंगे बीजेपी वाले