UP Top Cities Weather and Pollution Report Today: उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश के बाद मौसम पूरी तरह से बदल गया है. प्रदेश के लगभग सभी शहरों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की कमी आ गई है, जिसकी वजह से ठंड बढ़ गई है. यही नहीं बारिश के बाद यूपी के वायु प्रदूषण पर असर हुआ है, जो पहले बहुत खराब या खराब की स्थिति में थी, वो अब मध्यम या संतोषजनक है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और अधिक गिरावट दर्ज की जा सकती है.


मौसम विभाग की पूर्वानुमान की मानें तो इस साल 24 नवंबर से यूपी सहित पूरे देश में शीतलहरी शुरू हो जाएगी. बताया जा रहा है कि इस बार यूपी के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं. वहीं यूपी सरकार ने ठंड को देखते हुए अधिकारियों से विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. सरकार की ओर से कहा गया है कि निसहाय लोगों को कंबल वितरण किया जाए. वहीं चौराहों पर अलाव की भी व्यवस्था हो. यूपी के बड़े शहरों में आज कुछ ऐसा रहेगा मौसम...


लखनऊ


लखनऊ में अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. बाद में मौसम साफ हो जाएगा. हवाएं 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. लखनऊ की वायु गुणवत्ता सूचकांक 161 दर्ज किया गया है.


वाराणसी


वाराणसी में भी सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. बाद में मौसम साफ हो जाएगा. हवाएं 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. आज मैक्सिमम तापमान 27 और मिनिमम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 है.


प्रयागराज


प्रयागराज में आज मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध रहेगी लेकिन बाद में आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 92 रिकॉर्ड किया गया है.


कानपुर


कानपुर में मैक्सिमम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस  रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. दिन में मौसम साफ हो जाएगा. कानपुर की वायु गुणवत्ता सूचकांक 155 है.


गोरखपुर


गोरखपुर में मैक्सिमम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. इसके बाद मौसम साफ रहेगा. एक्यूआई 158 दर्ज किया गया है.


अयोध्या


अयोध्या में आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. एक्यूआई 134 दर्ज किया गया है.


मेरठ


मेरठ में आज मैक्सिमम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. बाद में मौसम साफ हो जाएगा. एक्यूआई 155 दर्ज किया गया है.


आगरा


आगरा के आज मैक्सिमम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. बाद में मौसम साफ हो जाएगा. एक्यूआई 209 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें-


UP Elections 2022: आज सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में होंगे जेपी नड्डा, 12 जिले के 27 हजार 637 बूथ अध्यक्षों से करेंगे संवाद


Kisan Mahapanchayat: कृषि कानून वापसी के बाद आज लखनऊ में किसानों का शक्ति प्रदर्शन, राकेश टिकैत होंगे शामिल