UP Big Cities Weather and Pollution Report Today: उत्तर प्रदेश में बदलते मौसम का असर दिखने लगा है. पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते यूपी के अलग-अलग हिस्सों में काफी ठंड पड़ने लगी है. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर की वजह से आज से छह दिसंबर तक बूंदाबांदी और घने बादलों का असर रहने की संभावना है. वहीं मेरठ में बीते पांच साल में गुरुवार सबसे सर्द रहा है. गुरुवार को इस सीजन में पहली बार दिन का तापमान 20 डिग्री रिकॉर्ड किया. हालांकि न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. लखनऊ मौसम केंद्र के अनुसार लखनऊ सहित कई जिलों में सात दिन तक बादल और हल्की बूंदाबांदी के आसार बने रहेंगे. माना जा रहा है कि बारिश के बाद हवा के स्तर में सुधार आएगा. इस बीच मौसम के तापमान में भी गिरावट आ रही है. हालांकि प्रदूषण में अभी बहुत ज्यादा सुधार नहीं है लेकिन बारिश के बाद इसमें भी कमी आने की संभावना है.


आज यूपी के बड़े शहरों में ऐसा रहेगा मौसम...


लखनऊ


लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह कोहरा और धुंध छाई हुई है. लेकिन बाद में आसमान साफ हो जाएगा. आज लखनऊ की वायु गुणवत्ता सूचकांक 255 दर्ज किया गया है.


वाराणसी


वाराणसी में आज मैक्सिमम तापमान 26 और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. कोहरा और धुंध छाई रहेगी. आसमान में आंशिक रूप से बादल भी छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब स्तर पर 319 है.


प्रयागराज


प्रयागराज में सुबह में कोहरा और धुंध रहेगी. आसमान में बादल छाए रहेंगे. आज मैक्सिमम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 263 रिकॉर्ड किया गया है.


कानपुर


कानपुर में भी सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. आम तौर पर बादल छाए रहेंगे. मैक्सिमम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कानपुर की वायु गुणवत्ता सूचकांक 222 है.


गोरखपुर


गोरखपुर में मैक्सिमम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. आंशिक रूप से बादल भी छाए रहेंगे. एक्यूआई खराब स्तर पर 295 किया गया है.


अयोध्या


अयोध्या में आज अधिकतम तापमान 23  सेल्सियस और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में घने बादल छाए रहेंगे. एक्यूआई 244 किया गया है.


मेरठ


मेरठ में भी बादल छाए रहेंगे. आज मैक्सिमम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. एक्यूआई 217 दर्ज किया गया है.


आगरा


मेरठ की तरह आगरा में बादल छाए रहेंगे. आज मैक्सिमम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. एक्यूआई 219 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें-


'अभी मैं टीवी पर अखिलेश यादव का भाषण सुन रहा था', अमित शाह ने कहा...


UP Election 2022: ललितपुर में अखिलेश यादव बोले- सरकार बनी तो खाद के लिए किसानों को लाइन में नहीं लगने देंगे