UP Rain Update: पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों पर पारा 50 डिग्री के करीब रिकॉर्ड किया गया है. लेकिन इसी बीच नोएडा और आसपास के इलाकों में बुधवार की शाम को अचानक हुई बारिश से लोगों को बड़ी राहत मिली है. हालांकि संभावना जताई गई है कि नोएडा के अलावा गाजियाबाद और मेरठ समेत कई अन्य जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.


नोएडा में बुधवार की शाम को हुई झमाझम बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया. इससे नोएडा में रहने वालों को भीषण गर्मी के बीच थोड़ी राहत मिली है. बुधवार की शाम को तेज हवाओं के साथ आसमान में बादल नजर आए और मौसम ने करवट बदली तो लोगों को राहत मिली. थोड़ी ही देर में कई जगहों पर बारिश होने लगी. वहीं नोएडा में बुधवार को तापमान करीब 48 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. 



बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण के काफिले से हुई दो लोगों की मौत पर पुलिस का बयान, जानें- कहा?


132 साल का रिकॉर्ड टूटा
इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बादल और हल्की बूंदा-बांदी के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली. बुधवार को दिल्ली के मंगेशपुर में तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राजस्थान के चुरू में तापमान 51.4 डिग्री दर्ज किया गया है. जबकि मंगलवार को उत्तर प्रदेश के झांसी शहर में तापमान 49.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.


इतने अधिक तापमान के साथ झांसी में 132 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है. इस समय झांसी पूरे यूपी में पहला और दुनियां में सातवां सबसे गर्म शहर बना हुआ है. वहीं राज्य के हमीरपुर में 48.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ है. यूपी में हीट अलर्ट जारी है, लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहा है. प्रयागराज और घूपुर भी सबसे गर्म शहरों में शामिल हो गया है.


हालांकि आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं. मौसम विभाग की मानें तो राज्य में अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही गर्मी पड़ने की संभावना है.