UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में भीषण सर्दी की मार पड़ रही है. बारिश के बाद तापमान और गिर गया है. वहीं बर्फीली हवाओं ने लोगों को कंपकंपाने पर मजबूर कर दिया है. सुबह और शाम के समय घना कोहरा देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से सड़कों पर गाड़ियां चलाने में मुश्किलें आ रही है. इस मौसम विभाग ने अगले तीन दिन भीषण सर्दी पड़ने की संभावना जताई है. इस दौरान घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जल्द ही एक बार फिर प्रदेश में बारिश होगी.
उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिन भयंकर सर्दी का सितम जारी रहेगा. हालांकि इस दौरान कहीं बारिश की संभावना नहीं है. लेकिन शीतलहर चलने की वजह से ठंड से फ़िलहाल राहत मिलते दिखाई नहीं दे रही. यूपी में मंगलवार को मौसम शुष्क रहेगा लेकिन प्रदेश के कई जिलों में शीत दिवस से अत्यधिक शीत दिवस होने की चेतावनी दी गई है. ज़्यादातर जिलों में आज अत्यधिक घना कोहरा छाया रहेगा. 10 जनवरी तक इससे राहत मिलते नहीं दिख रही है.
फतेहपुर में सबसे ठंडा दिन रहा
पश्चिमी विक्षोभ के जाने के बाद हवा में आई नमी के चलते कोहरा बढ़ गया है. दिन के समय में भी तापमान में खासी गिरावट आई है. लोग सूर्य देवता के दर्शन को तरस गए हैं. अगले 48 घंटों में सर्दी और जोर पकड़ेगी. 11 जनवरी से फिर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे एक बार फिर यूपी में बारिश होगी. पिछले 24 घंटों में फतेहरपुर में सबसे ठंडा दिन रहा. यहां न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 7.0, बाराबंकी में 7.2, अयोध्या में 7.5, मेरठ में 7.6 और नजीबाबाद में 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
इन जिलों में अत्यधिक शीत दिवस का अलर्ट
यूपी में आज सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुरखीरी, बहराइच और श्रावस्ती में आज शीत दिवस को ऑरेंज जारी किया गया है. वहीं गोरखपुर, बलिया, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, गाज़ीपुर, आजमगगढ़, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी, अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, बाराबंकी, लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, शाहजहांपुर, बदायूं, सँभल, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद और बागपत कोल्ड डे के साथ कहीं-कहीं कोहरा छाये रहने की संभावना है.
इसके अलावा मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, आगरा, फिरोजबाद, एटा, कांशीरामनगर, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, कानपुर, उन्नाव, रायबरेली, कोशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर, मिर्जापुर वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र में घना कोहरा छाने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
UP Politics: मायावती को खास बर्थडे गिफ्ट देगी BSP, 15 जनवरी से यूपी में शुरू करेगी खास अभियान