UP Weather Forecast: यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, बारिश को लेकर क्या है अपडेट, जानिए यहां
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज गर्मी से राहत मिलेगी और बादल छाए रहेंगे. हालांकि कई जिलों में धूप वाला मौसम रहेगा. वहीं IMD के मुताबिक यूपी में 15 जून के आसपास मानसून पहुंच सकता है.
UP Weather Update: यूपी (UP) में रविवार से बारिश का दौर जारी है. सोमवार को भी राजधानी लखनऊ सहित कई जगहों पर हल्की बारिश हुई, जिसके बाद मौसम सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और बारिश के भी आसार बने हुए हैं. हालांकि कई जगहों पर धूप वाला मौसम रहेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मानसून को लेकर भी भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के अनुसार यूपी में15 जून के आस-पास मानसून दस्तक दे सकता है. चलिए यहां जानते है राजधानी लखनऊ सहित यूपी के तमाम जिलों में आज मौसम कैसा रहेगा.
लखनऊ
लखनऊ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आज लखनऊवासियों को गर्मी से राहल मिलेगी. दिनभर बादल छाए रहेंगे. गरज के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है. मंगलवार को लखनऊ में वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 202 है.
वाराणसी
वाराणसी में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 130 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम सुहावना रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 134 है.
कानपुर
कानपुर में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिन में धूप निकली रहेगी इस वजह से लोगों को गर्मी सताएगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 159 है.
गोरखपुर
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मंगलवार को धूप वाला मौसम रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 122 है.
अयोध्या
अयोध्या में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मंगलवार को मौसम साफ रहेगा और धूप रहेगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 145 है.
मेरठ
मेरठ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज पूरे दिन धूप रहेगी इस कारण लोगों को एक बार फिर गर्मी सताएगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 160 है.
आगरा
आगरा में मंगलवार को अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. ताजनगरी में आज दिन भर धूप वाला मौसम रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनकर श्रेणी में 78 है.
ये भी पढ़ें
जमीयत उलेमा के मदनी गुट की बैठक से नाराज हुए मुस्लिम तंजीम, कहा- 'BJP की गोद में खेल रही है जमीयत'