(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Weather Forecast: यूपी में अभी और सताएगी भीषण गर्मी, हीट वेव से भी नहीं मिलेगी राहत, जानिए मौसम पर क्या है ताजा अपडेट
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में गर्मी और लू ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. वहीं मौसम की ये स्थिति 10 जून तक रहने की संभावना है. IMD के मुताबिक 10 जून के बाद बारिश हो सकती है.
UP Weather Update 7 June: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी तो कहर ढा ही रही है वहीं हीट वेव (Heat Wave) ने भी लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर दिया है. प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है. वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार यूपी के दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में लू का प्रकोप 10 जून तक जारी रहेगा. इसे देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 10 जून के बाद मौसम का मिजाज बदलेगा और और पूर्वी-पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बूंदाबांदी हो सकती है.
वहीं मौसम विभाग ने यूपी में 25 जून तक मानसून के आने की संभावना जताई है. चलिए यहां जानते हैं यूपी के प्रमुख जिलों में आज कैसा रहेगा मौसम?
लखनऊ
लखनऊ में मंगलवार को मौसम साफ रहेगा. वहीं अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मंगलाव को वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 131 है.
वाराणसी
वाराणसी में अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मंगलवार को लू चलने का भी अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 119 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां दिन भर तेज धूप रहेगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 151 है.
कानपुर
कानपुर में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.यहां मौसम खुशनुमा रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 94 है.
गोरखपुर
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बुधवार और गुरुवार को दोपहर के बाद हल्के बादल दिख सकते हैं. यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 96 है.
अयोध्या
अयोध्या में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 118 है.
मेरठ
मेरठ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज मौसम साफ रहेगा. शुक्रवार और शनिवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 90 है.
आगरा
आगरा में मंगलवार को अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मंगलवार को लू चलने की भी संभावना है. आज धूपवाला मौसम रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 69 है.
ये भी पढ़ें