UP Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने की वजह से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी मौसम का मिजाज बदल गया है. शुक्रवार शाम से प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाएं चलने के साथ ही बारिश हो रही है. इस दौरान नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. बारिश होने की वजह से एक बार फिर मौसम ठंडा हो गया है. वहीं शनिवार यानी आज भी कई जगहों पर हल्की बारिश होने का अनुमान हैं. हालांकि रविवार को मौसम साफ हो जाएगा.


28 फरवरी से 2 मार्च के बीच बारिश की संभावना


वहीं मौसम विभाग (IMD) के अनुमान के मुताबिक उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में एक मार्च से फिर मौसम में बदलाव होगा और दो मार्च तक बारिश की आशंका है. इस दौरान तेज हवा भी चल सकती है. दूसरी तरफ तापमान में बढ़ोतरी जारी है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है. वहीं अधिकतम तापमान भी 30 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज हो रहा है. प्रदेश के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में है. बारिश के बाद इसमें और सुधार की उम्मीद है. वहीं ठंड और कोहरे से राहत मिलने की सिलसिला जारी है. आइये जानते हैं कि आज यूपी के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?


लखनऊ


लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 156 दर्ज किया गया है.


वाराणसी


वाराणसी में अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 141है.


प्रयागराज


प्रयागराज में अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 142 रिकॉर्ड किया गया है.


कानपुर


कानपुर में अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां आशिंक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 140 है.


गोरखपुर


गोरखपुर में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 158 दर्ज किया गया है.


अयोध्या


अयोध्या में अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 160 दर्ज किया गया है और 'मध्यम' श्रेणी में है.


मेरठ


मेरठ में आज अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 132 दर्ज किया गया है.


आगरा


आगरा में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे बारिश की भी संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 138 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल कितना हुआ महंगा, एक क्लिक में यहां करें चेक


UP Election 2022: केंद्रीय मंत्री बोले- विपक्ष के लोग जमानत बचाने के लिए लड़ रहे चुनाव, Akhilesh Yadav पर किया ये तंज