UP Weather Updates: यूपी में इस बार कड़ाके की ठंड का अनुमान, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने यूपी में आज बारिश का अनुमान नहीं जताया है. हालांकि, इस साल कड़ाके की ठंड का अनुमान जताया गया है. इसके पीछे ला लीना तूफान के प्रभाव को कारण बताया जा रहा है.
दीपावली (Deepawali 2021) का त्योहार नजदीक आते ही यूपी (Uttar Pradesh) में ठंड अब धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. सुबह और शाम ठंड का एहसास होने लगा है. घरों में पंखे बंद होने लगे हैं तो लोगों ने अब कंबल भी निकाल लिए हैं. वहीं, यूपी के कई हिस्सों में आज (सोमवार) सुबह की शुरुआत हल्की ठंड के साथ हुई. बता दें कि मौसम विभाग (Weather Department) ने यूपी में इस साल कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग (Weather Department) की मानें तो प्रशांत महासागर में होने वाली प्राकृतिक घटना यानी ला लीना तूफान के प्रभाव से अत्यधिक ठंड पड़ सकती है.
कैसा रहेगा आज का मौसम
वहीं, यूपी में आज मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान नहीं जताया है. हालांकि कुछ हिस्सों में तापमान में गिरावट जरूर देखी जा सकती है.
कहां कितना तापमान?
राजधानी लखनऊ में कल यानी रविवार के मुकाबले न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, आगरा में आज अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह बरेली में अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उन्नाव में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. उन्नाव में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: