UP Weather Forecast: देश के कई अलग-अलग हिस्सों में लगातार तापमान बढ़ने के साथ गर्मी बढ़ती ही जा रही है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. तापमान में हो रही लगातार की इस बढ़ोतरी से लोग परेशान हैं. प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में आज अधितम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहने की उम्मीद जताई गई है. कल यानी 20 मार्च को अधिकत तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़त की उम्मीद है.


40 डिग्री तक पहुंच सकता हैं तापमान


बताते चलें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले 10 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंच सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम की ओर से गर्म हवाएं चल रही हैं, जो पाकिस्तान से होते हुए राजस्थान के रास्ते यूपी में आ रही है. फिलहाल प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. ज्ञात हो कि गर्मी बढ़ने के साथ बीमारियां भी बढ़ना शुरू हो जाती हैं, जिसको लेकर लोगों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है.


Holi 2022: होली खेलने को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, दो व्यक्तियों की हुई मौत, जानें क्या है पूरा मामला


प्रमुख शहरों के न्यूनतम व अधिकतम तापमान 


वाराणसी


वाराणसी में आज अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां हल्के बादल भी रहेंगे.


प्रयागराज


प्रयागराज में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में यहां भी हल्के बादल छाए रहेंगे.


कानपुर


कानपुर में आज अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां मौसम साफ रहने की संभावना है.


गोरखपुर


गोरखपुर में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहने की संभावना है.


अयोध्या


अयोध्या में अधिकतम तापमान 39.3 और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा.


MLAs के साथ में कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ ने की मीटिंग, विधान परिषद चुनावों पर कही यह बात