UP Weather and Pollution Report Today 01 June: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले 5 दिनों के दौरान यूपी के अलग-अलग जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ सहित पश्चिमी यूपी के जिलो में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है तो वहीं पूर्वी यूपी के जिलों में बादल दिख सकते हैं. इस दौरान राज्य में तापमान बहुत ज्यादा नहीं चढ़ेगा और 1 से दो डिग्री सेल्सियस तक की बढ़त दर्ज की जा सकती है. 'लू' चलने की भी संभावना नहीं है, लेकिन उमस भरी गर्मी परेशान कर सकती है.


इससे पहले मंगलवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान बांदा में 44.8 डिग्री, प्रयागराज और झांसी में 43.6 डिग्री और वाराणसी में 42.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यूपी में सबसे कम न्यूनतम तापमान इटावा में 22.6 डिग्री और मेरठ में 23 डिग्री सेल्सियस रहा. दूसरी तरफ प्रदेश के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से खराब' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि बुधवार को यूपी के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?


लखनऊ
लखनऊ में बुधवार को अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 154 दर्ज किया गया है.


वाराणसी
वाराणसी में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 86 है.








 







प्रयागराज
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 136 रिकॉर्ड किया गया है.


कानपुर
कानपुर में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 202 है.



गोरखपुर
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 51 दर्ज किया गया है.


अयोध्या
अयोध्या में अधिकतम तापमान 46.6 और न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 122 दर्ज किया गया है और 'मध्यम' श्रेणी में है.


मेरठ
मेरठ में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 280 दर्ज किया गया है.


आगरा
आगरा में अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 134 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें-


Azam Khan से आज मुलाकात करेंगे अखिलेश यादव, कपिल सिब्बल भी रहेंगे मौजूद


UP Petrol-Diesel Price Today: यूपी के तमाम बड़े शहरों में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल की क्या है कीमत? चेक करे लखनऊ से लेकर मेरठ तक Fuel के लेटेस्ट रेट