UP Weather Report Today 02 July 2022: यूपी (UP) के अलग-अलग हिस्सों में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही थी. हालांकि, शनिवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश थम गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों के साथ-साथ आस-पास के जिलों में शनिवार को भी बारिश के आसार हैं. इसके अलावा प्रदेश के दूसरे हिस्सों में बारिश की संभावना कम है. वहीं बारिश का दौर अभी समाप्त नहीं हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक 7 जुलाई तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी.
दूसरी तरफ चाइना सागर में एक साइक्लोन के आने से नम हवाएं उधर डायवर्ट हो गई हैं. इसका असर शुक्रवार को दिखा और यूपी में बेहद कम बारिश दर्ज की गई. इस साइक्लोन का असर शनिवार को भी बना रहेगा. राजधानी लखनऊ में भी शनिवार को बारिश होने के आसार नहीं हैं और अब 5 जुलाई से एक बार फिर बादल बरस सकते हैं. इसके अलावा प्रदेश के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से संतोषजनक' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि शनिवार को यूपी के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?
लखनऊ मौसम
लखनऊ में शनिवार को अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 58 दर्ज किया गया है.
वाराणसी मौसम
वाराणसी में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हल्के बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ एक या दो बार बारिश के आसार हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 48 है.
प्रयागराज मौसम
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और कुछ समय के लिए बारिश या गरज के साथ छींटें पड़ने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 75 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर मौसम
कानपुर में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम प्रयागराज की तरह ही रहने वाला है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 53 है.
ये भी पढ़ें- Nupur Sharma को सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद सपा सांसद एसटी हसन का बयान, कहा- माफी से काम नहीं चलेगा
गोरखपुर मौसम
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 45 दर्ज किया गया है.
अयोध्या मौसम
अयोध्या में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 31 दर्ज किया गया है और 'अच्छा' श्रेणी में है.
मेरठ मौसम
मेरठ में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 37 दर्ज किया गया है.
आगरा मौसम
आगरा में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हल्के बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ एक या दो बार बारिश के आसार हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 31 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- PM Modi Varanasi Visit: 7 जुलाई को वाराणसी दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, काशीवासियों को देंगे कई परियोजनाओं की सौगात