UP Weather and Pollution Report Today 02 June: यूपी में गुरुवार से मौसम के साफ रहने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार एक सप्ताह तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा, हालांकि इस दौरान तापमान में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी का अनुमान नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अधिकतम तापमान 40 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान भी 25 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. इस दौरान गर्मी का प्रकोप तो बढ़ेगा, लेकिन 'लू' चलने की संभावना कम है.
वहीं मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक एक सप्ताह तक बारिश के भी आसार नहीं हैं. बुधवार को यूपी में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान झांसी में 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा प्रयागराज, आगरा और बांदा में 44.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. दूसरी तरफ प्रदेश के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से खराब' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि गुरुवार को यूपी के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?
लखनऊ
लखनऊ में गुरुवार को अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 168 दर्ज किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 85 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 138 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर
कानपुर में अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम शुष्क रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 210 है.
गोरखपुर
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 49 दर्ज किया गया है.
अयोध्या
अयोध्या में अधिकतम तापमान 47 और न्यूनतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने वाला है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 104 दर्ज किया गया है और 'मध्यम' श्रेणी में है.
मेरठ
मेरठ में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 258 दर्ज किया गया है.
आगरा
आगरा में अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 116 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-
Azamgarh Lok Sabha By Election: आजमगढ़ में BSP ने घोषित किया उम्मीदवार, जानें- किसे दिया टिकट?