(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Weather Forecast Today: यूपी के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, जानें- मौसम का हर ताजा अपडेट
UP Weather Update Today: लखनऊ में रविवार को अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. गरज या एक-दो बार बारिश हो सकती है.
UP Weather Report Today 03 July 2022: यूपी (UP) में मानसून के पूरी तरह से सक्रिय होने के बाद बारिश की संभावना बढ़ गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक राजधानी लखनऊ सहित 36 जिलों में रविवार को हल्की बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ, कानपुर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली, बुलंदशहर, हापुड़, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, हाथरस, एटा, कासगंज, संभल और मुरादाबाद में बारिश सकती है.
वहीं रामपुर, बरेली, बदायूं, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई में भी बारिश की संभावना है. इसके अलावा फर्रुखाबाद, मैनपुरी, अमेठी, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, औरैया, इटावा, कन्नौज, फतेहपुर, बलिया, गाजियाबाद, अमेठी और गौतम बुद्ध नगर में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है. फिलहाल यूपी में लगातार बारिश का दौर जारी रहेगा. इससे पहले शनिवार को हल्के बादल के साथ-साथ धूप निकलने से उमस भरी गर्मी का समाना करना पड़ा. दूसरी तरफ प्रदेश के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से संतोषजनक' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि रविवार को यूपी के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?
लखनऊ मौसम
लखनऊ में रविवार को अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. गरज या एक-दो बार बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 50 दर्ज किया गया है.
वाराणसी मौसम
वाराणसी में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे. गरज या एक-दो बार बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 43 है.
प्रयागराज मौसम
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां मौसम वाराणसी जैसा ही रहने वाला है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 75 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर मौसम
कानपुर में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और एक-दो बार बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 52 है.
ये भी पढ़ें- Mau Crime News: घोसी में दो नाबालिग बहनों के साथ रेप, 5 गिरफ्तार, गांव में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात
गोरखपुर मौसम
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 47 दर्ज किया गया है.
अयोध्या मौसम
अयोध्या में अधिकतम तापमान 39.9 और न्यूनतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 16 दर्ज किया गया है और 'अच्छा' श्रेणी में है.
मेरठ मौसम
मेरठ में अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 20 दर्ज किया गया है.
आगरा मौसम
आगरा में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 31 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: यूपी की राजनीति में इन चुनौतियों से अखिलेश यादव को पाना होगा पार, विरोध के सुर हो रहे तेज