UP Weather Report Today 09 July 2022: यूपी (UP) में राजधानी लखनऊ (Lucknow) सहित प्रदेश के ज्यादातर शहरों में आसमान में बादल छाए हुए हैं. इसके बावजूद कई जगहों पर बारिश की संभावना नहीं है तो कहीं हल्की बारिश या बूंदा-बांदी का अनुमान है. ऐसे में अभी उमस भरी गर्मी का सामान करना पड़ेगा. मौसम केंद्र लखनऊ (Mausam Kendra Lucknow) का कहना है कि तेज बारिश की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं हैं. इस बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आने वाले 3-4 दिनों में बारिश हो सकती है.


वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों को अच्छी बारिश के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. कुछ जगहों पर बूंदा-बांदी हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में मॉनसून तो एक्टिव है, लेकिन उसकी मूवमेंट दूसरी दिशा से है, जिसकी वजह से जैसी बारिश इस समय होनी चाहिए वह नहीं हो पा रही. अमूमन इस वक्त तक अच्छी बारिश देखने को मिलती है, लेकिन मॉनसून के मध्य क्षेत्र से होकर गुजरने की वजह से ऐसा नहीं हो पा रहा है.


यहां दर्ज हुआ सबसे ज्यादा तापमान


मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान सुल्तानपुर में 41 डिग्री और हमीरपुर में 40.2 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान झांसी में 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. दूसरी तरफ प्रदेश के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से संतोषजनक' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि शनिवार को यूपी के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?


लखनऊ मौसम
लखनऊ में शनिवार को अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 60 दर्ज किया गया है.


वाराणसी मौसम
वाराणसी में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी हल्के बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 71 है.


प्रयागराज मौसम
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ एक-दो बार बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 74 रिकॉर्ड किया गया है.


कानपुर मौसम
कानपुर में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हल्के बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ एक-दो बार बारिश के आसार हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 58 है.


ये भी पढ़ें- Presidential Election 2022: ओपी राजभर, राजा भैया, शिवपाल सिंह यादव ने राष्ट्रपति चुनाव पर किया बड़ा ऐलान, इस उम्मीदवार को देंगे समर्थन


गोरखपुर मौसम
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 48 दर्ज किया गया है.


अयोध्या मौसम
अयोध्या में अधिकतम तापमान 41.1 और न्यूनतम तापमान 31.9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हल्के बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 16 दर्ज किया गया है और 'अच्छा' श्रेणी में है.



मेरठ मौसम
मेरठ में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 70 दर्ज किया गया है.


आगरा मौसम
आगरा में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हल्के बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ एक-दो बार बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 38 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें- Rampur News: बेटे अब्दुल्ला के साथ रामपुर की कोर्ट में पेश हुए आजम खान, 16 जुलाई को होगी अगली सुनवाई