UP Weather Forecast: यूपी में आज कहीं चलेगी लू तो कहीं छाए रहेंगे बादल, कल से इन जिलों में हो सकती है बारिश
UP Weather Update April 12: लखनऊ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 135 दर्ज किया गया है.
UP Weather Update Today April 12: उत्तर प्रदेश (UP) में गर्मी से आज कई जगहों पर राहत मिल सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आज प्रदेश के प्रयागराज और आगरा में लू चलेगी तो वहीं मेरठ सहित कुछ जगहों पर आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसकी वजह से गर्मी से थोड़ी रहात मिल सकती है. इसके अलावा मौसम विभाग के मुताबिक 13 से 17 अप्रैल के बीच कानपुर समेत कानपुर देहात, उन्नाव, हमीरपुर, हरदोई, फतेहपुर, फर्रूखाबाद, बांदा, जालौन, महोबा, कन्नौज, चित्रकूट, इटावा आदि जिलों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश भी हो सकती है. गर्मी के इस सीजन की यह पहली बारिश होगी. दूसरी तरफ यूपी में वायु गुणवत्ता सूचकांक ज्यादातर शहरों में मध्यम या संतोषजनक श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि आज यूपी के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?
लखनऊ
लखनऊ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 135 दर्ज किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 89 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. लू चलने की आंशका है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 131 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर
कानपुर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 146 है.
गोरखपुर
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 40 दर्ज किया गया है.
अयोध्या
अयोध्या में अधिकतम तापमान 43.2 और न्यूनतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 134 दर्ज किया गया है और 'मध्यम' श्रेणी में है.
मेरठ
मेरठ में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आंशिक बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 254 दर्ज किया गया है.
आगरा
आगरा में अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. लू चलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 135 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-
Uttar Pradesh: CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद PM नरेंद्र मोदी बोले- UP के विकास को नया आयाम देगी इच्छाशक्ति