(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Weather Forecast: यूपी में 'गर्मी की लहर' से हाल बेहाल, आज भी चलेगी 'लू', जानें- कब से होगी बारिश
UP Weather Update: लखनऊ में रविवार को अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 300 दर्ज किया गया है.
UP Weather and Pollution Report Today 12 June: यूपी (UP) में गर्मी से हाल बेहाल हो रहा है. पिछले कई दिनों से चल रही 'लू' से जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार रविवार को भी भीषण गर्मी और 'लू' का प्रकोप जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, आगरा, बांदा, झांसी, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी सहित कई जिलों में 'लू' चलेगी. वहीं 15 जून से मौसम के करवट लेने का अनुमान है, जिसके बाद बारिश हो सकती है.
वहीं रविवार को पूर्वी यूपी के देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, संत कबीरनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर और बलरामपुर सहित कई हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. लखनऊ सहित राज्य के दूसरे हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. यूपी में 17 से 20 जून के बीच मानसून का प्रवेश हो सकता है. यानी एक सप्ताह के भीतर यूपी के लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिलने वाली है.
बांदा में दर्ज हुआ सबसे ज्यादा पारा
इससे पहले यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार को अधिकतम तापमान 4.6 डिग्री दर्ज किया गया. यूपी में शनिवार को सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान बांदा में 46.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. दूसरी तरफ प्रदेश के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से बहुत खराब' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि रविवार को यूपी के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?
लखनऊ
लखनऊ में रविवार को अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 300 दर्ज किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. लू चलने की आशंका है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 119 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी लू चलेगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 147 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर
कानपुर में अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. लू चलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 170 है.
गोरखपुर
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 44 दर्ज किया गया है.
अयोध्या
अयोध्या में अधिकतम तापमान 46.6 और न्यूनतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 165 दर्ज किया गया है और 'मध्यम' श्रेणी में है.
मेरठ
मेरठ में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में 374 दर्ज किया गया है.
आगरा
आगरा में अधिकतम तापमान 46 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. लू चलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 130 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-
Prophet Muhammad Row: उत्तर प्रदेश में अब तक 255 लोग गिरफ्तार, रासुका के तहत होगी कार्रवाई