UP Weather and Pollution Report Today: यूपी (UP) में पिछले कुछ दिनों से मौसम एक जैसा बना हुआ है. शुक्रवार को भी प्रदेश में वाराणसी और प्रयागराज सहित कई जगहों पर आसमान में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. वहीं लखनऊ सहित अलग-अलग हिस्सों में मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार शुक्रवार को यूपी में लू चलने की आशंका नहीं है. हालांकि शनिवार से गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा और लू चलने का भी अनुमान है. वहीं अभी बारिश की संभावना नहीं है. दूसरी तरफ यूपी के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि शुक्रवार यूपी के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?


लखनऊ


लखनऊ में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 126 दर्ज किया गया है.


वाराणसी


वाराणसी में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आंशिक बादल दिख सकते हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 101 है.


प्रयागराज


प्रयागराज में अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी आंशिक बादल नजर आ सकते हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 156 रिकॉर्ड किया गया है.


कानपुर


कानपुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 159 है.


गोरखपुर


गोरखपुर में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 70 दर्ज किया गया है.


अयोध्या


अयोध्या में अधिकतम तापमान 43.6 और न्यूनतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 128 दर्ज किया गया है और 'मध्यम' श्रेणी में है.


मेरठ


मेरठ में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 175 दर्ज किया गया है.


आगरा


आगरा में अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 161 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज मिली राहत या फिर बढ़े दाम? एक क्लिक में जानिए- दिल्ली, यूपी सहित तमाम राज्यों में तेल के नए रेट


UP Roadways Bus Fare Hike: यूपी की बसों का नहीं बढ़ेगा किराया, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कही ये बड़ी बात