UP Weather Forecast: यूपी में 'लू' का सितम समाप्त, आज से बरसेंगे बादल, जानें- किन-किन जिलों में होगी बरसात
UP Weather Update: लखनऊ में बुधवार को अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 169 दर्ज किया गया है.
UP Weather and Pollution Report Today 15 June: देश के अलग-अलग राज्यों में मानसून के पहुंचने या पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद मौसम ने करवट ली है. यूपी में भी बुधवार से मौसम बदला-बदला दिख रहा है. पिछले कुछ दिनों से वाराणसी और प्रयागराज सहित कई जिलों में जहां 'लू' चल रही थी, वहां अब आसमान में आंशिक रूप से बादल के छाने और बारिश की संभावना है. धीरे-धीरे इसका असर बढ़ेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक इस सप्ताह के अंत तक प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश शुरू हो सकती है.
फिलहाल मौसम विभाग ने यूपी के 32 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, जौनपुर, बनारस, भदोही, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, देवरिया और आजमगढ़ में बारिश के आसार हैं.
इस तारीख को पहुंच सकता है मानसून
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 से 6 दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा. वहीं 17 या 18 जून को यूपी में मानसून पहुंच सकता है. दूसरी तरफ प्रदेश के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से खराब' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि बुधवार को यूपी के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?
लखनऊ
लखनऊ में बुधवार को अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 169 दर्ज किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 101 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम वाराणसी जैसा ही रहने वाला है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 114 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर
कानपुर में अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 121 है.
गोरखपुर
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 46 दर्ज किया गया है.
अयोध्या
अयोध्या में अधिकतम तापमान 47.4 और न्यूनतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 133 दर्ज किया गया है और 'मध्यम' श्रेणी में है.
मेरठ
मेरठ में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 222 दर्ज किया गया है.
आगरा
आगरा में अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 79 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-
Basti News: बस्ती पहुंचे Akhilesh Yadav बोले- सच्चा हिंदू कभी किसी के धर्म के खिलाफ नहीं बोलेगा