UP Weather Report Today 17 June 2022: यूपी (UP) के ज्यादातर जिलों में आसमान में बादल छाने की वजह से गर्मी से राहत मिली है तो वहीं कई जगहों पर बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. मौसम के बदले मिजाज का ही परिणाम है कि तापमान में गिरावट आई है और पिछले दो दिनों से 'लू' नहीं चली है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर अगले 5 दिनों में बारिश के आसार हैं. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है.


मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में बारिश का अनुमान है. इसके अलावा नोएडा, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, कानपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़ में भी बारिश हो सकती है.


यहां भी हो सकती है बारिश


वहीं मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, उन्नाव, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं में भी बारिश की संभावना है. दूसरी तरफ प्रदेश के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से संतोषजनक' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि शुक्रवार को यूपी के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?




 



लखनऊ
लखनऊ में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 88 दर्ज किया गया है.


वाराणसी
वाराणसी में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां मौसम लखनऊ जैसा ही रहने वाला है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 39 है.


प्रयागराज
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश के आसार हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 63 रिकॉर्ड किया गया है.


कानपुर
कानपुर में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. गरज के साथ बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 61 है.


गोरखपुर
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. एक या दो बार बारिश या गरज के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 46 दर्ज किया गया है.


अयोध्या
अयोध्या में अधिकतम तापमान 41.2 और न्यूनतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 19 दर्ज किया गया है और 'अच्छा' श्रेणी में है.


मेरठ
मेरठ में अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. एक या दो बार बारिश या गरज के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 86 दर्ज किया गया है.


आगरा
आगरा में अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां मौसम साफ रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 44 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें-


UP News: जुमे की नमाज़ को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस और सिविल डिफेंस के साथ डिजिटल वॉलिंटियर्स की भी तैनाती


Agnipath Scheme: राकेश टिकैत ने अग्निपथ योजना का किया विरोध, आंदोलन की दी चेतावनी