UP Weather Report Today 19 April 2022: यूपी (UP) में गर्मी का लोगों का हाल बेहाल बना हुआ है. इस बीच बढ़ती गर्मी पर ब्रेक के साथ-साथ इससे थोड़ी राहत की संभावना दिख रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर 21 अप्रैल तक पश्चिमी यूपी में पड़ सकता है. इसकी वजह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 21, 22 और 23 अप्रैल को हल्की बारिश की संभावना है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 22 अप्रैल को बूंदा-बांदी हो सकती है. वहीं मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज धूल भरी हवा चलने की चेतावनी जारी की है. दूसरी तरफ यूपी के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक से मध्यम श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि बुधवार को यूपी के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?


लखनऊ


लखनऊ में बुधवार को अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 152 दर्ज किया गया है.


वाराणसी


वाराणसी में अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 112 है.


प्रयागराज


प्रयागराज में अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 97 रिकॉर्ड किया गया है.


कानपुर


कानपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 180 है.


गोरखपुर


गोरखपुर में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 46 दर्ज किया गया है.


अयोध्या


अयोध्या में अधिकतम तापमान 41.6 और न्यूनतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 229 दर्ज किया गया है और 'खराब' श्रेणी में है.


मेरठ


मेरठ में अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 262 दर्ज किया गया है.


आगरा


आगरा में अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. धूल भरी आंधी चलने और गरज के साथ बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 116 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें-


Loudspeaker Row: सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद नोएडा में 602 मंदिरों, 265 मस्जिदों को लाउडस्पीकर पर नोटिस


Ghaziabad News: पत्नी से विवाद के बाद पति ने की आत्महत्या की कोशिश, लोगों ने समझाया तब बनी बात और फिर...