UP Weather and Pollution Report Today 20 May: यूपी (UP) में शुक्रवार को अलग-अलग जगहों पर मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक प्रयागराज सहित राज्य के कई हिस्सों में 'लू' चलेगी तो पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानों पर आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा लखनऊ के साथ-साथ दूसरी जगहों पर मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 25 मई तक प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में आंधी-बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान लगाया है.


इससे पहले गुरुवार को भी यूपी में मौसम इसी तरह का बना रहा. प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्मी में बांदा में पड़ी. मौसम विभाग के अनुसार बांदा में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 ज्यादा 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. दूसरी तरफ प्रदेश के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से मध्यम' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि शुक्रवार को यूपी के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?


लखनऊ
लखनऊ में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 188 दर्ज किया गया है.


वाराणसी
वाराणसी में अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 98 है.



प्रयागराज
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. लू चलने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 131 रिकॉर्ड किया गया है.


कानपुर
कानपुर में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 133 है.


गोरखपुर
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 56 दर्ज किया गया है.


अयोध्या
अयोध्या में अधिकतम तापमान 43.5 और न्यूनतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 159 दर्ज किया गया है और 'मध्यम' श्रेणी में है.


मेरठ
मेरठ में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 184 दर्ज किया गया है.


आगरा
आगरा में अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 129 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें-


Azam Khan News: सीतापुर जेल से आजम खान की रिहाई से पहले बेटे अब्दुल्ला ने किया ये ट्वीट, बोले- नए सूरज की तरह बाहर आएंगे


Gyanvapi News: 'मैं केवल अल्लाह से डरता हूं, किसी मोदी या योगी से नहीं', ओवैसी के बयान पर बोले ब्रजेश पाठक ने किया पलटवार