UP Weather Report Today 21 July 2022: यूपी (UP) के अलग-अलग जिलों में बुधवार को जमकर बरसात हुई. मौसम केंद्र लखनऊ (Mausam Kendra Lucknow) के मुताबिक सुबह साढ़े 8 बजे से लेकर शाम सात बजे तक पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश हुई. सबसे ज्यादा बारिश उरई में दर्ज की गई. यहां 62 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं लखनऊ में 52.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई. इसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज होने के साथ-साथ उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. हालांकि, राज्य के अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत की ख़बर है.
मौसम विभाग के मुताबिक पूरे यूपी में मानसून सक्रिय हो गया है और बारिश का यह दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा. टर्फ लाइन मध्य भारत से ऊपर की ओर आने से अगले चार से पांच दिनों तक कहीं कम तो कहीं सामान्य या भारी बारिश का सिलसिला बना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होगी. पूर्वी और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है.
इन जिलों में जारी हुआ येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को यूपी के शामली, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, वाराणसी, मिर्जापुर, संत, रविदास नगर, प्रतापगढ़, जालौन, सुल्तानपुर, अयोध्या और अंबेडकर नगर सहित 34 जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा यूपी के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि गुरुवार को यूपी के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?
लखनऊ मौसम
लखनऊ में गुरुवार को अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ समय के लिए बारिश या गरज के साथ छींटें पड़ने के आसार हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 43 दर्ज किया गया है.
वाराणसी मौसम
वाराणसी में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 34 है.
प्रयागराज मौसम
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 30 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर मौसम
कानपुर में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहने और भारी बारिश होने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 34 है.
ये भी पढ़ें- UP Breaking News Live: लखनऊ एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान सैटेलाइट फोन बरामद, लेकर मुंबई जा रहा था युवक
गोरखपुर मौसम
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. भारी बारिश हो सकती हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 44 दर्ज किया गया है.
अयोध्या मौसम
अयोध्या में अधिकतम तापमान 36.1 और न्यूनतम तापमान 27.5डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 26 दर्ज किया गया है और 'अच्छा' श्रेणी में है.
मेरठ मौसम
मेरठ में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और कुछ समय के लिए बारिश या गरज के साथ छींटें पड़ सकती हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 34 दर्ज किया गया है.
आगरा मौसम
आगरा में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश के आसार हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 25 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- Transfer Row: इस्तीफे की अफवाहों के बीच PWD मंत्री जितिन प्रसाद का बड़ा बयान, जानिए- अब क्या कहा?