UP Weather Report Today 23 June 2022: यूपी (UP) में धीरे-धीरे मौसम साफ होने लगा है. ऐसे में तापमान फिर से चढ़ने लगा है और गर्मी बढ़ गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ सहित राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ रहेगा. साथ ही अगले दो दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है, हालांकि पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर आसमान में बादल दिख सकते हैं और बारिश का भी अनुमान है.
यूपी में फिलहाल न्यूनतम तापमान सामान्य के आस-पास तो वहीं अधिकतम तापमान भी कहीं सामान्य से 1 से 2 डिग्री कम तो कहीं ज्यादा दर्ज हो रहा है. प्रदेश में 27 जून के आस-पास मानसून एक्टिव होने की संभावना है. इस दौरान वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बादलों की आवाजाही जारी रहेगी और अलग-अलग इलाकों में आंधी के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. दूसरी तरफ प्रदेश के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से मध्यम' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि गुरुवार को यूपी के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?
लखनऊ मौसम
लखनऊ में गुरुवार को अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 90 दर्ज किया गया है.
वाराणसी मौसम
वाराणसी में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 65 है.
प्रयागराज मौसम
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 60 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर मौसम
कानपुर में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 88 है.
ये भी पढ़ें- UP Corona Update: यूपी में भी बढ़ी कोरोना के मामलों की रफ्तार, एक्टिव केस पांच गुना बढ़े
गोरखपुर मौसम
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने वाला है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 42 दर्ज किया गया है.
अयोध्या मौसम
अयोध्या में अधिकतम तापमान 43.2 और न्यूनतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार गरज के साथ बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 64 दर्ज किया गया है और 'संतोषजनक' श्रेणी में है.
मेरठ मौसम
मेरठ में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 112 दर्ज किया गया है.
आगरा मौसम
आगरा में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 64 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: यूपी बीजेपी का नया अध्यक्ष कौन होगा? इन नामों की सबसे ज्यादा चर्चा, जानें- कब होगा एलान