UP Weather Report Today 24 June 2022: यूपी (UP) में बीते दो दिनों में गर्मी का सितम बढ़ा है. गुरुवार को भी गर्मी ने लोगों को परेशान किया, हालांकि इससे जल्द ही राहत मिल सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक लखनऊ सहित राज्य के कई जिलों में 25 जून से आसमान में बादल दिखेंगे. इससे पहले गुरुवार यहां मौसम शुष्क बना रहेगा, जबकि वाराणसी और प्रयागराज के अलावा पूर्वी यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है.
दूसरी तरफ मौसम विभाग के अनुसार 27 से 29 जून के बीच मानसून यूपी में दस्तक दे सकता है. इसके अलावा प्रदेश के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से मध्यम' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि शुक्रवार को यूपी के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?
लखनऊ मौसम
लखनऊ में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 89 दर्ज किया गया है.
वाराणसी मौसम
वाराणसी में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ एक-दो बार बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 39 है.
प्रयागराज मौसम
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ एक-दो बार बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 55 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर मौसम
कानपुर में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 92 है.
ये भी पढ़ें- Ayodhya: सरयू नदी में कपल की पिटाई करने वालों पर FIR दर्ज, Video Viral होने के बाद एक्शन में पुलिस
गोरखपुर मौसम
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी हल्के बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ एक-दो बार बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 44 दर्ज किया गया है.
अयोध्या मौसम
अयोध्या में अधिकतम तापमान 43.1 और न्यूनतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 21 दर्ज किया गया है और 'अच्छा' श्रेणी में है.
मेरठ मौसम
मेरठ में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 132 दर्ज किया गया है.
आगरा मौसम
आगरा में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम शुष्क रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 95 दर्ज किया गया है.