UP Weather Forecast Today: यूपी में फिर बदलने लेने लगा मौसम, जानें- आज किन जिलों में हो सकती है बारिश
UP Weather Update Today: लखनऊ में शनिवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दोपहर तक आसमान साफ रहेगा, उसके बाद आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
UP Weather Report Today 25 June 2022: यूपी (UP) में लखनऊ सहित कई जिलों में पिछले कुछ दिनों में बढ़ी गर्मी से एक बार फिर राहत की उम्मीद है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बादलों छाने लगे हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक फिलहाल पूर्वी यूपी के जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं पश्चिमी यूपी के जिलों में मौसम साफ रहेगा. इसके साथ ही प्रदेश के दूसरे हिस्सों में कहीं-कहीं हल्के बादल दिख सकते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का सिलसिला 30 जून तक जारी रहने वाला है.
इस बीच पूर्वी यूपी के 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इनमें कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया, गोरखपुर, बलिया, मऊ, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, प्रयागराज, जौनपुर, आजमगढ़, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर, बस्ती, अयोध्या, गोंडा, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर और सिद्धार्थ नगर शामिल है. इसके अलावा प्रदेश के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से मध्यम' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि शनिवार को यूपी के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?
लखनऊ मौसम
लखनऊ में शनिवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दोपहर तक आसमान साफ रहेगा, उसके बाद आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 116 दर्ज किया गया है.
वाराणसी मौसम
वाराणसी में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ एक-दो बार बारिश का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 73 है.
प्रयागराज मौसम
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम वाराणसी जैसा ही रहने वाला है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 57 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर मौसम
कानपुर में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 115 है.
ये भी पढ़ें- UP Breaking News Live: दो दिन के दौरे पर आज वाराणसी जाएंगे सीएम योगी, 10 लाख से ज्यादा गरीबों को सौंपेंगे घर
गोरखपुर मौसम
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हल्के बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ एक-दो बार बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 45 दर्ज किया गया है.
अयोध्या मौसम
अयोध्या में अधिकतम तापमान 36.1 और न्यूनतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 32 दर्ज किया गया है और 'अच्छा' श्रेणी में है.
मेरठ मौसम
मेरठ में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 161 दर्ज किया गया है.
आगरा मौसम
आगरा में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 107 दर्ज किया गया है.