(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Weather Forecast Today: यूपी में जल्द मिलने वाली है उमस भरी गर्मी से राहत, आसमान में छाने लगे हैं बादल
UP Weather Update Today: लखनऊ में रविवार को अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. एक्यूआई 'संतोषजनक' श्रेणी में 96 दर्ज किया गया है.
UP Weather Report Today 26 June 2022: यूपी (UP) के अलग-अलग हिस्सों में बादल छाने लगे हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में बारिश की संभावना बनती जा रही है. इसकी वजह से पिछले कुछ दिनों से लखनऊ सहित कई जिलों में पड़ रही उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी, हालांकि इस दौरान पूर्वी यूपी के जिलों में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है. अब अगले कुछ दिनों में उन जगहों पर भी बारिश होने के आसार हैं, जहां अभी तक मौसम साफ था और गर्मी पड़ रही थी.
दूसरी तरफ मौसम विभाग ने यूपी में 29 जून से 1 जुलाई के बीच मानसून के पहुंचने की संभावना जताई है. इस बीच यूपी के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का सिलसिला 30 जून हो जाने की उम्मीद है. इसके अलावा प्रदेश के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से मध्यम' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि रविवार को यूपी के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?
लखनऊ मौसम
लखनऊ में रविवार को अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 96 दर्ज किया गया है.
वाराणसी मौसम
वाराणसी में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ एक-दो बार बारिश के आसार हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 51 है.
प्रयागराज मौसम
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. प्रयागराज में वाराणसी जैसा ही मौसम रहने वाला है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 56 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर मौसम
कानपुर में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 86 है.
ये भी पढ़ें- UP IAS Transfer: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 11 आईएएस अफसरों का तबादला, लखनऊ नगर आयुक्त अजय द्विवेदी हटाए गए
गोरखपुर मौसम
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ एक-दो बार बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 44 दर्ज किया गया है.
अयोध्या मौसम
अयोध्या में अधिकतम तापमान 30.9 और न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 13 दर्ज किया गया है और 'अच्छा' श्रेणी में है.
मेरठ मौसम
मेरठ में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 132 दर्ज किया गया है.
आगरा मौसम
आगरा में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां मौसम साफ रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 83 दर्ज किया गया है.