UP Weather and Pollution Report Today 27 April 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बुधवार से भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर बुधवार से 'लू' चलने की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग का कहना है कि 27 से 30 अप्रैल के दौरान यूपी में जोरदार गर्मी पड़ेगी और लू चलने की स्थिति बन रही है. इसके अलावा 29 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी , गरज,  बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने का भी अनुमान है. इससे पहले मंगलवार को राज्य में अलीगढ़, प्रयागराज और आगरा सबसे गर्म रहा. अलीगढ़ में अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री, आगरा और प्रयागराज में 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दूसरी तरफ यूपी के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि बुधवार को यूपी के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?


लखनऊ


लखनऊ में बुधवार को अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 172 दर्ज किया गया है.


वाराणसी


वाराणसी में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी मौसम साफ रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 130 है.


प्रयागराज


प्रयागराज में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हीट वेव चलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 167 रिकॉर्ड किया गया है.



कानपुर


कानपुर में अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 158 है.


गोरखपुर


गोरखपुर में अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 95 दर्ज किया गया है.


अयोध्या


अयोध्या में अधिकतम तापमान 46.2 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. तेज धूप निकलेगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक 113 दर्ज किया गया है और 'मध्यम' श्रेणी में है.


मेरठ


मेरठ में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 172 दर्ज किया गया है.


आगरा


आगरा में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी हीट वेव चलेगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 136 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें-


Galleria Mall Murder News: बृजेश की बिलखती पत्नी ने दोस्तों पर लगाए गंभीर आरोप, पोस्टमार्टम में ये बात आई सामने


Taj Mahal News: जगद्गुरु परमहंसाचार्य की ताजमहल में नो एंट्री! शिष्यों को भी धक्का मारकर निकाला बाहर, अब पुलिस ने मांगी माफी