(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Weather Forecast: यूपी में 'लू' की लहर अभी करेगी परेशान, इन जगहों पर हो सकती है तेज आंधी के साथ बारिश
UP Weather Update: लखनऊ में गुरुवार को अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 132 दर्ज किया गया है.
UP Weather and Pollution Report Today 28 April 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में फिलहाल गर्मी का दौर जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार 30 अप्रैल तक यूपी के अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव चलने की संभावना है. हालांकि पश्चिमी यूपी में गर्मी से कहीं-कहीं हल्की राहत मिलने की संभावना है और 29 अप्रैल तेज आंधी के साथ हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है. इसी तरह 1 मई को पूर्वी यूपी में कई जगहों पर धूल भरी तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है. इससे पहले बुधवार को प्रदेश में झांसी में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दूसरी तरफ यूपी के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि गुरुवार को यूपी के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?
लखनऊ
लखनऊ में गुरुवार को अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 132 दर्ज किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हीट वेव चलने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 137 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी हीट वेव चलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 121 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर
कानपुर में अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 125 है.
गोरखपुर
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 81 दर्ज किया गया है.
अयोध्या
अयोध्या में अधिकतम तापमान 45.4 और न्यूनतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. तेज धूप निकलेगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक 214 दर्ज किया गया है और 'खराब' श्रेणी में है.
मेरठ
मेरठ में अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 180 दर्ज किया गया है.
आगरा
आगरा में अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी हीट वेव चलेगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 129 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-
UP News: यूपी में कानून व्यवस्था पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने की समीक्षा बैठक, बोले- लाउडस्पीकर के नियमों का हो पालन
UP Politics: अखिलेश यादव के बयान पर शिवपाल यादव का पलटवार, बोले- BJP में भेजना है तो मुझे निकाल दें