UP Weather Report Today 29 June 2022: यूपी (UP) में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो चुका है. प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को भी बारिश हुई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक बुधवार को भी बारिश का दौर जारी रहने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य की राजधानी लखनऊ सहित वाराणसी, गोरखपुर, सोनभद्र, गाजीपुर, जौनपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, अमेठी, चित्रकूट, बांदा, लखीमपुर खीरी, बस्‍ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, कुशीनगर और देवरिया में बारिश के आसार हैं. 


इसके अलावा कानपुर, मऊ, आजमगढ़, कौशांबी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बलिया, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, फतेहपुर, झांसी, उन्नाव, सीतापुर, हरदोई और चंदौली में भी बारिश हो सकती है. वहीं आगरा, सहारनपुर, मेरठ, रामपुर, बदायूं, मैनपुरी, एटा, शामली, मुजफ्फरनगर और फिरोजाबाद में भी हल्की बारिश की संभावना है. इस बीच बारिश के बाद से गर्मी से काफी राहत मिली है. इससे पहले मंगलवार को बारिश और बिजली गिरने से 10 से ज्यादा लोगों के मौत की खबर है. दूसरी तरफ प्रदेश के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से मध्यम' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि बुधवार को यूपी के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?


लखनऊ मौसम
लखनऊ में बुधवार को अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ समय के लिए बारिश या गरज के साथ छींटें पड़ने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 81 दर्ज किया गया है.


वाराणसी मौसम
वाराणसी में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश के आसार हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 41 है.


प्रयागराज मौसम
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां वाराणसी जैसा ही मौसम रहने वाला है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 57 रिकॉर्ड किया गया है.


कानपुर मौसम
कानपुर में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ समय के लिए बारिश या गरज के साथ छींटें पड़ने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 73 है.


ये भी पढ़ें- UP News: उदयपुर की घटना के बाद यूपी में अलर्ट, Social Media के साथ ही इन इलाकों में खास सतर्क रहने के निर्देश


गोरखपुर मौसम
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहने और भारी बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 46 दर्ज किया गया है.


अयोध्या मौसम
अयोध्या में अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 31 दर्ज किया गया है और 'अच्छा' श्रेणी में है.


मेरठ मौसम
मेरठ में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और कुछ समय के लिए बारिश या गरज के साथ छींटें पड़ने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 109 दर्ज किया गया है.


आगरा मौसम
आगरा में अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. भारी बारिश के आसार हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 56 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें- UP Breaking News Live: प्रयागराज हिंसा के साजिशकर्ता के घर पर चल सकता है बुलडोजर, दोपहर तक देना होगा नोटिस का जवाब