UP Weather Report: यूपी में कहीं गर्मी का सितम तो कहीं बारिश के बाद मिलेगी राहत, जानें- आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम
UP Weather Forecast: लखनऊ में रविवार को अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. एक्यूआई मध्यम श्रेणी में 103 दर्ज किया गया है.
UP Weather and Pollution Report Today 29 May: यूपी (UP) के मौसम पर पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी भी देखा जा रहा है. लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में रविवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं पूर्वी यूपी के वाराणसी और गोरखपुर सहित कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक सोमवार तक मौसम इसी तरह का बना रहेगा. वहीं मंगलवार से मौसम साफ होने लगेगा. फिलहाल राज्य के दूसरे हिस्सों में लोगों को उमस भरी गर्मी का सामान करना पड़ा रहा है.
यूपी के जिन जिलों में मौसम साफ होने लगा है, वहां तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. ऐसे में आने वाले दिनों में भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक 1 जून से लखनऊ सहित अलग-अलग जिलों में तापमान 43 डिग्री तक पहुंच सकता है, जो फिलहाल 40 डिग्री के नीचे या इससे एक या दो डिग्री ज्यादा है. दूसरी तरफ प्रदेश के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से मध्यम' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि रविवार को यूपी के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?
लखनऊ
लखनऊ में रविवार को अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 103 दर्ज किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हल्के बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश हो सकती है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 57 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां मौसम वाराणसी जैसा रहने वाला है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'माध्यम' श्रेणी में 102 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर
कानपुर में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 137 है.
गोरखपुर
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 46 दर्ज किया गया है.
अयोध्या
अयोध्या में अधिकतम तापमान 42.6 और न्यूनतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हल्के बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक 110 दर्ज किया गया है और 'मध्यम' श्रेणी में है.
मेरठ
मेरठ में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 163 दर्ज किया गया है.
आगरा
आगरा में अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 112 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-
हिंदुओं को लेकर मौलाना अरशद मदनी का बड़ा बयान, सरकार पर आरोप लगाते हुए मुसलमानों से की ये अपील