UP Weather Report Today 19 June 2022: यूपी (UP) में वाराणसी और प्रयागरज सहित पूर्वी-पश्चिमी यूपी के जिलों में बारिश का दौर रविवार को भी जारी रहने का अनुमान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार राज्य के अलग अलग हिस्सों में अगले 5-6 दिनों में बारिश की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर तैयार हवा के दबाव का क्षेत्र और अफगानिस्तान से जम्मू-कश्मीर की तरफ बढ़े पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में यह बदलाव हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले 2 से 3 दिनों में पूर्वोत्तर यूपी में मानसून के पहुंचने की संभावना जताई है.
वहीं शनिवार को यूपी में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान वाराणसी में 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. दूसरी तरफ प्रदेश के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से संतोषजनक' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि रविवार को यूपी के प्रमुख जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?
लखनऊ मौसम
लखनऊ में रविवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 89 दर्ज किया गया है.
वाराणसी मौसम
वाराणसी में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. एक या दो बार बारिश या गरज के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 42 है.
प्रयागराज मौसम
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां मौसम वाराणसी जैसा ही रहने वाला है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 57 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर मौसम
कानपुर में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 65 है.
गोरखपुर मौसम
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. एक या दो बार बारिश या गरज के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 45 दर्ज किया गया है.
अयोध्या मौसम
अयोध्या में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 16 दर्ज किया गया है और 'अच्छा' श्रेणी में है.
मेरठ मौसम
मेरठ में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. एक या दो बार बारिश या गरज के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 72 दर्ज किया गया है.
आगरा मौसम
आगरा में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 23 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-
Success Story: इंटर की परीक्षा में टॉपर बनीं फतेहपुर की दिव्यांशी, बताया- कैसे मिली सफलता