UP Weather and Pollution Report Today: यूपी (UP) में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद ठंड महसूस की जा रही है. हालांकि अब मौसम साफ रहने लगा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले दिनों में यूपी में आसमान साफ ही रहेगा और तेज धूप निकलेगी. इसकी वजह से सर्दी का असर कम होने लगेगा. वहीं तापमान में भी अब बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंच गया है. वहीं न्यूनतम तापमान भी 15 डिग्री के करीब रहने लगा है. अगले कुछ दिनों में प्रदेश में मध्यम स्तर की हवा चल सकती है. आइये जानते हैं कि आज यूपी के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?
लखनऊ
लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 77 दर्ज किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 93 है.
प्रयागराज
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 86 रिकॉर्ड किया गया है.
कानपुर
कानपुर में अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 77 है.
गोरखपुर
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी में 70 दर्ज किया गया है.
अयोध्या
अयोध्या में अधिकतम तापमान 28.8 और न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. धूप निकलेगी. वायु गुणवत्ता सूचकांक 72 दर्ज किया गया है और 'मध्यम' श्रेणी में है.
मेरठ
मेरठ में आज अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 65 दर्ज किया गया है.
आगरा
आगरा में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 89 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-
PM Modi बोले- बलिया से मेरा भावुक रिश्ता, यहीं पर मैंने माताओं-बहनों की जिंदगी बदलने...
Taj Mahal News: ताजमहल के करीब से विमान गुजरने से मचा हड़कंप, अलर्ट हुईं सुरक्षा एजेंसियां